क्या रणवीर सिंह की तरह शाहरुख को मात दे पाएंगे रितिक रोशन?
रितिक रोशन को दूसरा मुकाबला भी भारी पड़ा है। लगभग 6 माह पूर्व उनकी फिल्म 'मोहेंजो दारो' अक्षय कुमार की 'रुस्तम' से भिड़ी थी। इस मुकाबले में रितिक को मात खानी पड़ी थी। मोहेंजो दारो उनके करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई।
नए साल की शुरुआत में रितिक एक बार फिर मुकाबले में उतरे। इस बार उनका मुकाबला और भी बड़े सितारे से था। शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' के मुकाबले में उन्होंने अपनी 'काबिल' को उतारा। बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन रितिक मात खा बैठे। पहले दिन उनकी फिल्म का कलेक्शन शाहरुख की फिल्म में आधा हुआ। थिएटर्स के बंटवारे में जरूर रितिक की फिल्म को कम स्क्रीन्स मिले, लेकिन ये उतने कम भी नहीं थे। कम स्क्रीन्स में भी रितिक की फिल्म में दर्शक रईस की तुलना में कम नजर आए।
वैसे काबिल से जुड़े लोगों को उम्मीद है कि उनकी फिल्म के कलेक्शन बढ़ेंगे। वे बाजीराव मस्तानी और दिलवाले के मुकाबले को याद कर रहे हैं। शाहरुख की फिल्म ने रणवीर के फिल्म पर शुरुआती तीन-चार दिन खासी बढ़त बना ली थी। बाद में अंतर घटता गया और एक समय ऐसा भी आया जब रणवीर की फिल्म आगे निकल गई। कछुआ जीत गया।
रितिक की तुलना में निश्चित रूप से शाहरुख खान बड़े स्टार हैं, इसलिए उनकी फिल्म को शानदार ओपनिंग लगना स्वाभाविक है, लेकिन रितिक के पास भी अवसर है शाहरुख से आगे निकलने का। तीन-चार दिन में स्थिति और स्पष्ट हो जाएगी।