डबल रोल वाली फुल मसाला होगी रितिक रोशन की नई फिल्म
रितिक रोशन अपने करियर के गिरते ग्राफ को थामने के लिए एक पूरी तरह से कमर्शियल फिल्म करना चाहते हैं। ऐसी ही स्क्रिप्ट उन्हें पसंद आई है जिसका निर्माण करण जौहर कर रहे हैं। फिल्म के निर्देशन की बागडोर करण मल्होत्रा के हाथ होगी।
फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि रितिक रोशन इस फिल्म में दोहरी भूमिका निभाएंगे। उनके यह रोल एक-दूसरे से बिलकुल अलग होंगे। कॉमेडी, एक्शन का भरपूर डोज़ इस फिल्म में होगा जो रितिक के फैंस को खुश कर देगा।
डबल रोल हैं तो हीरोइन भी दो होंगी। कहा जा रहा है कि एक भूमिका के लिए सारा अली खान को चुन लिया गया है। सारा अली खान बोले तो सैफ अली खान की बेटी। हालांकि इस बात पर सस्पेंस बना हुआ है कि सारा फिल्म में हैं या नहीं।
कहने वाले कह रहे हैं कि सारा ने तो अपने रोल के लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। वे इस समय बाइक चलाना सीख रही हैं क्योंकि रितिक के साथ उन्हें फिल्म में एक्शन भी करना है।
फिल्म की शूटिंग मार्च में शुरू होगी और इसका बड़ा हिस्सा पंजाब में फिल्माया जाएगा।