वेबसाइट पर धोनी की जगह सुशांत की फोटो
नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का किरदार निभाने वाले अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत विदेशों में भी काफी लोकप्रिय हो गए हैं।
हाल ही में पश्चिम एशियाई देशों की सबसे बड़ी न्यूज वेबसाइटों में से एक ने धोनी से जुड़ी एक खबर पर सुशांत की फोटो का इस्तेमाल किया। वेबसाइट पर फोटो के साथ-साथ जो खबर डाली गई थी वह भी फिल्म में सुशांत के प्रदर्शन से जुड़ी थी। इस खबर के कारण सोशल मीडिया पर वेबसाइट को 'ट्रोल' का सामना भी करना पड़ा।
बाद में सुशांत ने ट्वीट कर कहा, प्रिय @एमिरेट्स247 एक साल पहले जब फिल्म की शूटिंग समाप्त हुई, तभी धोनी के रूप में मेरी भूमिका भी खत्म हो गई। आप ने देरी कर दी।
गौरतलब है कि नीरज पांडे के निर्देशन में धोनी के जीवन पर बनी इस फिल्म को दर्शकों ने भी खूब पसंद किया था और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने दो सौ करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की। (वार्ता)