बुधवार, 30 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Hrithik Roshan, Saif Ali Khan, Sara Ali Khan
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 दिसंबर 2016 (12:08 IST)

सैफ अली की बेटी बनेंगी रितिक की हीरोइन!

रितिक रोशन
सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान चर्चाओं में लंबे समय से है। कई फिल्मकारों की सारा पर नजर है और उन्होंने अपनी फिल्मों के ऑफर सारा को दिए हैं, लेकिन सारा ने अभी तक किसी को हां नहीं कहा है। सारा शायद बड़े अवसर की तलाश में है और उन्हें यह लगभग मिल ही गया है। 


 
खबर है कि रितिक रोशन की अगली फिल्म में सारा बतौर हीरोइन नजर आ सकती हैं। रितिक को लेकर 'अग्निपथ' का रीमेक बनाने वाले निर्देशक करण मल्होत्रा एक फिल्म की योजना बना रहे हैं जिसमें हीरोइन बनने का ऑफर सारा को दिया है। हालांकि सारा की ओर से हां नहीं कहा गया है, लेकिन वे इस ऑफर को लेकर उत्साहित हैं। रितिक जैसे बड़े स्टार के साथ शुरुआत करना सारा के लिए बड़ा अवसर है। 
 
रितिक रोशन जहां 42 वर्ष के हैं वहीं सैफ अली खान 46 वर्ष के। सैफ से रितिक मात्र 4 वर्ष छोटे हैं, बावजूद इसके वे उनकी बेटी के हीरो बन सकते हैं। 
ये भी पढ़ें
सैफ-शाहिद से कोल्ड वार पर क्या बोलीं कंगना