सलमान और अक्षय के साथ हिट फिल्म बनाने वाले निर्देशक की फिल्म करेंगे रितिक रोशन
काबिल रिलीज हो चुकी है। 'कृष 4' को शुरू होने में समय है। रितिक रोशन इसका फायदा उठाना चाहते हैं और एक फिल्म करना चाहते हैं। खबर है कि अक्षय कुमार और सलमान खान को लेकर सुपरहिट फिल्म बनाने वाले प्रभुदेवा अब रितिक को लेकर एक फिल्म बनाने वाले हैं। इसे तेलुगु फिल्म का रिमेक बताया जा रहा है। फिलहाल रितिक और प्रभुदेवा दोनों इस मुद्दे पर चुप हैं।
प्रभुदेवा मसाला फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। सलमान जब करियर के बुरे दौर से गुजर रहे थे तब सलमान के लिए उन्होंने 'वांटेड' बनाई जिसने सलमान के करियर को संभाल लिया। अक्षय कुमार के करियर की सबसे बड़ी हिट राउडी राठौर भी प्रभुदेवा ने ही बनाई है। इन फिल्मों के बाद भी प्रभुदेवा ने र... राजकुमार, एक्शन जैक्सन जैसी फिल्में बनाईं जो असफल रहीं। अब वे रितिक को लेकर फिल्म प्लान कर रहे हैं। रितिक बेहतरीन डांसर हैं और प्रभुदेवा उनकी इस विशेषता का फिल्म में अच्छा उपयोग कर सकते हैं।