बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. hrithik roshan opens up about working with tiger shroff in his next film
Written By

टाइगर श्रॉफ के बारे में रितिक रोशन बोल गए बड़ी बात

टाइगर श्रॉफ के बारे में रितिक रोशन बोल गए बड़ी बात - hrithik roshan opens up about working with tiger shroff in his next film
टाइगर श्रॉफ अपनी दमदार बॉडी, एनर्जेटिक डांस से करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बनाते आ रहे हैं। लेकिन टाइगर श्रॉफ खुद एक बॉलीवुड एक्टर के सबसे बड़े फैन हैं और वो एक्टर हैं रितिक रोशन। वे ना सिर्फ उनके सबसे बड़े फैन हैं बल्कि उन्हें अपना आइडियल, इंस्पिरेशन और गुरू भी मानते हैं।

टाइगर जल्द ही रितिक रोशन के साथ यशराज फिल्म्स की अगली फिल्म में स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म में दोनों के बीच डांस का मुकाबला होने वाला है। इस फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है। 
 
हाल ही में रितिक रोशन ने टाइगर श्रॉफ के बारें में बात करते हुए बताया कि 'काबिल और सुपर 30 जैसी फिल्में करने के बाद, मुझे एक ऐसी ताकत की जरूरत थी, जो मुझे और अच्छा करने के लिए प्रेरित करे। मुझे बहुत उदासीनता हो रही थी, और फिर मुझे लगा कि मुझे इससे निकालने की शक्ति केवल टाइगर के पास है।' 
 
रितिक ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि किसी और ने मुझे उस तरह से प्रेरित किया है जैसे टाइगर ने किया है। मैने अभी तक कई अकेले किरदार निभाए है, और अब मुझे फन चाहिए। टाइगर के साथ मेरी यशराज की फिल्म काफी आनंददायक रही। इसलिए अब मैं दो हीरो वाली या मल्टीस्टारर फिल्में करने के लिए तैयार हूं। मैं बेहतरीन फ़िल्मों के साथ-साथ मजेदार फ़िल्में करने की तलाश में हूं।
 
इस फिल्म के मेकर्स ने भले ही अभी फिल्म का टाइटल तय ना किया हो लेकिन इसके बावजूद भी फैंस को इस फिल्म के आने का बेसब्री से इंतज़ार है। दोनों सुपर एक्शन के लिए जाने जाते हैं ऐसे में दोनों का एक साथ पर्दे पर आना दर्शकों के लिए डबल सरप्राइज से कम नहीं होगा।
ये भी पढ़ें
आर्टिकल 15 के लिए आयुष्मान खुराना नहीं थे पहली पसंद, निर्देशक से छीनकर ले गए थे स्क्रिप्ट