सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. hrithik roshan love litti chokha super 30 shooting
Written By

सुपर 30 की शूटिंग के दौरान रितिक रोशन हुए लिट्टी चोखा के दीवाने

सुपर 30 की शूटिंग के दौरान रितिक रोशन हुए लिट्टी चोखा के दीवाने - hrithik roshan love litti chokha super 30 shooting
बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सुपर 30' के लिए चर्चा में हैं। इस फिल्म में रितिक एक शिक्षक की भूमिका में नजर आएंगे, जो 30 होनहार बच्चों को आईआईटी की प्रवेश परीक्षा के लिए तैयार करते है।


फिल्म 'सुपर 30' की शूटिंग के लिए रितिक ने वाराणसी में काफी वक़्त बिताया था। इस दौरान रितिक ने वहां के मशहूर व्यंजन लिट्टी चोखा का भरपेट आनंद लिया था और यह अब उनकी पसंदीदा डिश बन गयी है। रितिक लिट्टी चोखा के इस कदर दीवाने हो गए है कि फिल्म की शूटिंग खत्म हो जाने के बाद भी अभिनेता इस व्यंजन का स्वाद बेहद याद करते है।
 
रितिक अपनी आगामी फिल्म सुपर 30 में एक ओर दमदार भूमिका निभाने के लिए तैयार है। फिल्म से रिलीज हुए उनके लुक ने दर्शकों को रिलीज के प्रति प्रत्याशित कर दिया है। सुपर 30 में रितिक रोशन पटना में स्थित शिक्षक की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे जो 30 हुनहार लेकिन आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चो को कम पैसों में आईआईटी की प्रवेश परीक्षा आईआईटी-जेईई के लिए तैयार करते है।
 
मृणाल ठाकुर, अमित साध और नंदीश संधू की सह-भूमिका के साथ सुपर 30 में रितिक रोशन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 26 जुलाई, 2019 को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
श्रद्धा कपूर ने खूबसूरत पोस्ट के साथ इंस्टाग्राम पर किया प्रभास का स्वागत