गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Hrithik Roshan, Kaablil, Bang Bang, Rakesh Roshan
Written By

रितिक की सफलता के लिए नया फॉर्मूला... 50 करोड़ की फिल्म

रितिक की सफलता के लिए नया फॉर्मूला... 50 करोड़ की फिल्म - Hrithik Roshan, Kaablil, Bang Bang, Rakesh Roshan
रितिक रोशन की 'बैंग बैंग' ने 180 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का कलेक्शन किया था, बावजूद इसके फिल्म को हिट नहीं माना गया क्योंकि फिल्म की लागत बहुत ज्यादा थी। यही हाल 'मोहेंजो दारो' का भी रहा। 150 करोड़ रुपये की फिल्म को भारी भरकम लागत ले डूबी। 
रितिक के पिता राकेश रोशन का मानना है कि रितिक को लो बजट फिल्म करना चाहिए जिससे कम कलेक्शन पर भी फिल्म को हिट कहा जा सके। 
 
 
यही कारण है कि उन्होंने 'काबिल' का निर्माण किया है। कहा जा रहा है कि 'काबिल' मात्र 50 करोड़ रुपये में बन जाएगी। फिल्म के लिए रितिक ने कोई फीस नहीं ली है। न कोई नामी हीरोइन है।

 
निर्देशक संजय गुप्ता को भी ज्यादा रकम नहीं दी गई है। फिल्म में भव्य सेट बहुत ज्यादा स्पेशल इफेक्ट्स भी नहीं है जिसके लिए भारी भरकम राशि खर्च की जाती है। 
 
 
सूत्रों का कहना है कि कम लागत होने के कारण फिल्म ज्यादा बिजनेस न कर के भी हिट हो सकती है और रितिक के करियर को यह फिल्म थाम सकती है। वैसे भी रितिक को इस समय एक हिट की सख्त जरूरत है।