मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. hrithik roshan fast for 23 hours for fitness in lockdown
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 मई 2020 (16:47 IST)

लॉकडाउन में फिट रहने के लिए रितिक रोशन रख रहे 23 घंटे का उपवास, शेयर की तस्वीर

लॉकडाउन में फिट रहने के लिए रितिक रोशन रख रहे 23 घंटे का उपवास, शेयर की तस्वीर - hrithik roshan fast for 23 hours for fitness in lockdown
रितिक रोशन की गिनती बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में ‍की जाती है। डांस और अपनी फिट बॅाडी को लेकर रितिक हमेशा से लोगों के दिलों में खास जगह बनाते रहे हैं। लॉकडाउन में भी रितिक अपनी फिटनेस का खूब ख्याल रख रहे हैं। लॉकडाउन में घर पर रहते हुए रितिक फास्ट रख रहे हैं, ताकि वो अपने खाने पर कंट्रोल कर सकें।

 
हाल ही में रितिक रोशन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीर शेयर की, जिसमें वे कूल अंदाज में आंख मारते नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक दूसरी तस्वीर में अपना फास्टिंग अपडेट शेयर किया है।
 
रितिक ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, '23 घंटे का उपवास।' रितिक ने 23 घंटे का उपवास रखकर सभी को चौंका दिया है। 
 
बता दें कि इन दिनों रितिक रोशन फैमिली संग टाइम स्पेंड कर रहे हैं। इस मुश्किल वक्त में उनके साथ उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान भी हैं। लॉकडाउन में बच्चों की ठीक तरह से परवरिश के लिए सुजैन और रितिक ने साथ रहने का फैसला किया है। 
 
ये भी पढ़ें
अनन्या पांडे ने सुहाना खान से उधार मांगा उनका टॉप तो मिला यह मजेदार जवाब