बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Surbhi Jyoti
Written By

नागिन 3 की बेला, 'सुरभि ज्योति' का हॉट अवतार

सुरभि ज्योति
टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति लंबे समय से छोटे परदे पर अभिनय कर रही हैं। धारावाहिक 'कुबूल है' से उनकी पहचान बनी। ज़ोया फारुकी का किरदार उन्हें मशहूर कर गया। हाल ही में वे 'नागिन 3' में नजर आ रही हैं और इस सीरियल के बाद उनके फैंस की तादाद आश्चर्यजनक तरीके से बढ़ गई है। नागिन सीरिज के पहले दो भागों में मौनी रॉय नागिन बनी थी। 
 
तीसरे सीजन में उनके नहीं रहने से सवाल उठ गए थे कि क्या मौनी के बिना दर्शक नागिन का सीजन 3 देखेंगे, लेकिन यह सीरियल अच्‍छी टीआरपी बटोर रहा है और सुरभि ने मौनी की याद नहीं आने दी है। सुरभि सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और यही पर उनका हॉट अवतार देखने को मिलता है। पेश है सुरभि की कुछ तस्वीरें... 
 
 
<iframe src="https://www.instagram.com/p/Bl4nbJ-AaO4/embed/"height="865"width="665"frameborder="0"scrolling="no"></iframe>