मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Hindu Sena Demands Change Of Laxmmi Bomb Title For hurting Sentiments
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020 (17:45 IST)

Laxmmi Bomb के नाम पर विवाद, हिंदू सेना ने दी धमकी- नाम नहीं बदला तो…

Laxmmi Bomb के नाम पर विवाद, हिंदू सेना ने दी धमकी- नाम नहीं बदला तो… - Hindu Sena Demands Change Of Laxmmi Bomb Title For hurting Sentiments
अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ को लेकर बवाल बढ़ता जा रहा है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से ही कुछ लोग इसके नाम और कहानी से नाखुश हैं। अब हिंदू सेना नामक संगठन ने भी फिल्म के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संगठन ने फिल्म पर लव जिहाद को प्रमोट करने और हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए इसका नाम बदलने की मांग की है।

हिंदू सेना ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा है। इस पत्र के माध्यम से फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का टाइटल बदलने की मांग की गई है। संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर फिल्म का नाम नहीं बदला जाता तो रिलीज के समय संगठन के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे।



हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने ट्वीट कर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लिखा गया पत्र शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि हिंदू सेना ने प्रकाश जावड़ेकर को एक पत्र लिखा है। इसमें मांग की गई कि लक्ष्मी बॉम्ब के मेकर्स और कास्ट के खिलाफ एक्शन लिया जाए। फिल्म के जरिए हिंदू देवी लक्ष्मी का अपमान किया गया है।

पत्र में बताया गया है कि मेकर्स ने हिंदू समुदाय को उकसाने का प्रयास किया है। हिंदू सेना का कहना है ‘लक्ष्मी’ के साथ ‘बॉम्ब’ का इस्तेमाल गलत है और वे इसे स्वीकार्य नहीं करेंगे। ‘बॉम्ब’ शब्द का इस्तेमाल कर माता लक्ष्मी का अपमान किया जा रहा है। साथ ही कहा गया कि इस फिल्म में लव जिहाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। फिल्म में मुस्लिम लड़के को हिन्दू लड़की से प्यार करते दिखाया गया है।



बता दें, ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ 9 नवंबर को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होने वाली है। फिल्म में अक्षय कुमार के अपोजिट कियारा आडवाणी नजर आएंगी। फिल्म में अक्षय कुमार ट्रांसजेंडर की भूमिका में भी नजर आएंगे।