• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Hema Malini, Amitabh Bachchan, Dharmendra
Written By

हेमा मालिनी को जन्मदिन की शुभकामना देने पहुंचे अमिताभ-जया, धर्मेन्द्र गायब

हेमा मालिनी
16 अक्टूबर को बॉलीवुड की 'स्वप्न सुंदरी' कही जाने वाली अभिनेत्री हेमा मालिनी का जन्मदिन था। हेमा के घर पर दिन भर चहल-पहल रही। हेमा के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा जब अमिताभ बच्चन पत्नी जया के साथ शुभकामना  देने हेमा के घर पहुंचे। अमिताभ और हेमा ने कई फिल्में साथ की हैं। 
शत्रुघ्न सिन्हा, रमेश सिप्पी सहित कई लोगों ने हेमा को उनके घर जाकर शुभकामनाएं दीं। खास बात यह थी कि धर्मेन्द्र नजर नहीं आएं। वीरू की अनुपस्थिति चौंकाने वाली थी। सनी, देओल, बॉबी देओल भी नहीं दिखाई दिए। ईशा देओल जरूर मौजूद थीं। हेमा मालिनी की उम्र 68 वर्ष हो गई है। 
ये भी पढ़ें
युवराज सिंह की भाभी 'बिग बॉस 10' में