रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. heer aasmani song from fighter to release on 8th jan teaser out
Last Modified: शनिवार, 6 जनवरी 2024 (12:29 IST)

'फाइटर' के नए गाने 'हीर आसमानी' का टीजर आया सामने, 8 जनवरी को होगा रिलीज़

रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण फिल्म 'फाइटर' में नजर आने वाले हैं

heer aasmani song from fighter to release on 8th jan teaser out - heer aasmani song from fighter to release on 8th jan teaser out
  • देशभक्ति और जुनून से भरा है टीजर
  • फिल्म की पूरी कास्ट आ रही नजर 
  • 25 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म 
heer aasmani song: बॉलीवुड सुपरस्टार रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण जल्द ही सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' में नजर आने वाले हैं। हाल ही में रिलीज 'फाइटर' के टीज़र ने इसकी एक्शन से भरपूर दुनिया की हल्की सी झलक दी, फिल्म के गानें वास्तव में लोगों के उत्साह को नेक्स्ट लेवल पर गए है। 
 
जी हां, जहां पहले रिलीज़ हुए गाने, 'शेर खुल गए' और 'इश्क जैसा कुछ' मजेदार पार्टी एंथम के रूप में आए है, वहीं अब मेकर्स पायलट थीम गीत 'हीर आसमानी' के साथ भारतीय एयर फोर्स की भावना का जश्न मनाने के लिए तैयार हो रहे हैं और जिसकी झलक टीज़र से मिलती है। 
 
'हीर आसमानी' गाने का टीजर रिलीज हो गया है और सारा माहौल अच्छी वाइब्स से भरा हुआ है। इसमें देशभक्ति का जुनून है, ये तेज बीट वाला गाना हमारे आसमान और देश की सुरक्षा में लगे फाइटर पायलटों को समर्पित है। टीजर में रितिक और दीपिका के अलावा पूरी कास्ट भी दिख रही है।
जब वो चलते हैं, बैकग्राउंड म्यूजिक से पता चलता है कि एक फुल-ऑन एनर्जेटिक गाना आने वाला है। टीज़र आ गया है, पर सभी 8 जनवरी, सोमवार को 'हीर आसमानी' की रिलीज़ देखने के लिए बेचैन हैं।
 
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में और वायकॉम18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से प्रस्तुत 'फाइटर' एक सिनेमाई अनुभव है। यह फिल्म दिल दहला देने वाले एक्शन सीन्स को देशभक्ति के उत्साह के साथ सहजता से पेश करती है, जो एक ऐसे गहन अनुभव का वादा करती है जो दुनिया भर के दर्शकों को पसंद आएगा। फिल्म 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
 
ये भी पढ़ें
इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर फिर छापा मारेंगे अजय देवगन, इस दिन रिलीज होगी 'रेड 2'