सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ajay devgn starrer raid 2 shooting start film release on 15 november 2024
Last Modified: शनिवार, 6 जनवरी 2024 (12:49 IST)

इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर फिर छापा मारेंगे अजय देवगन, इस दिन रिलीज होगी 'रेड 2'

फिल्म मुंबई, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बड़े पैमाने पर शूट होगी

ajay devgn starrer raid 2 shooting start film release on 15 november 2024 - ajay devgn starrer raid 2 shooting start film release on 15 november 2024
  • 2018 में रिलीज हुई थी फिल्म रेड
  • इनकम टैक्स ऑफिसर के किरदार में दिखेंगे अजय देवगन
  • मुंबई में शुरू हुई रेड 2 की शूटिंग 
Raid 2 Release Date: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन की साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'रेड' बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फैंस काफी से इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं। वहीं अब फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आई है। 'रेड 2' की शूटिंग शुरू हो गई है। 
'रेड' की जबरदस्त सफलता के बाद, अजय देवगन बहुप्रतीक्षित सीक्वल 'रेड 2' के लिए निर्देशक राजकुमार गुप्ता और निर्माता भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार के साथ फिर से जुड़े है। आयकर विभाग के गुमनाम नायकों का जश्न मनाते हुए, रेड 2 फिर से अपनी किताबों से एक सच्चा मामला बताएगा।
 
फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हो गई है और इसे मुंबई, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में बड़े पैमाने पर शूट किया जाएगा। पहली फिल्म ने अपनी मनोरंजक कहानी से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, और अब, सीक्वल की तैयारी के साथ, रेड 2 दोगुने नाटक और रहस्य के साथ और भी अधिक तीव्रता का वादा करता है।
निर्देशक अभिषेक पाठन ने सोशल मीडिया पर 'रेड 2' का पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में किसी शख्स के पैर नजर आ रहे है और इस पर लिखा है, 'रेड 2 के लिए अयम पटनायक इज बैक।' इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'एक और दिलचस्प केस में आईआरएस ऑफिसर अमय पटनायक की वापसी हो रही है। 15 नवंबर, 2024 को रेड 2 के साथ ड्रामा और सस्पेंस के लिए तैयार हो जाइए।'
 
'रेड 2' का निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने अपने बैनर टी-सीरीज़ और पैनोरमा स्टूडियो के तहत किया है। यह फिल्म 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।'
 
ये भी पढ़ें
एक पिता के रूप में भी 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' है आमिर खान, बेटी आयरा की शादी में बाखूबी निभाई जिम्मेदारी