शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. heena parmar Joins the cast of tv show aye mere humsafar
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 नवंबर 2020 (16:59 IST)

टीवी शो 'ऐ मेरे हमसफर' में नजर आएंगी एक्ट्रेस हिना परमार

टीवी शो 'ऐ मेरे हमसफर' में नजर आएंगी एक्ट्रेस हिना परमार - heena parmar Joins the cast of tv show aye mere humsafar
दंगल टीवी के लोकप्रिय शो 'ऐ मेरे हमसफर' ने कई दिल जीत लिए हैं और दर्शकों को अपनी सम्मोहक कहानी से रूबरू कराया है। वह शो जो अपने आश्चर्यजनक ट्विस्ट और टर्न के लिए जाना जाता है, शो में एक नई एंट्री के साथ और भी अधिक मोहक होने वाला है।

 
एक्ट्रेस हीना परमार शो में पायल शर्मा की भूमिका निभाती नजर आएंगी। हिना, जो काफी समय से टेलीविजन उद्योग में एक लोकप्रिय चेहरा रही हैं, वो शो में नायक विधी (टीना फिलिप) की बहन पायल का किरदार निभाएंगी। 
 
उसी के बारे में बात करते हुए हीना कहती है, यह मेरे लिए एक बहुत ही अचानक निर्णय था। मैं भूमिका को लेकर थोड़ा आशंकित थी क्योंकि किरदार जल्द ही अपने ग्रे शेड्स दिखाएगा। लेकिन निर्माता मुझे समझाने में कामयाब रहे और मेरे चरित्र की परतों को समझाया।
 
उन्होंने कहा, मैंने अब शूटिंग शुरू कर दी है। हर कोई सेट पर बहुत सकारात्मक है और मेरा प्यार से स्वागत किया है। मुझे लगता है कि यह मेरे लिए एक अच्छा फैसला था।
 
ये भी पढ़ें
मैंने हमेशा मरने के बाद कब्र में रहने के बारे में सोचा था, उससे पहले नहीं : टीना फिलिप