शुक्रवार, 7 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Harshvardhan and Saiyami's ravishing chemistry in Mirzya
Written By

लव मेकिंग सीन में भी नर्वस नहीं थे हर्षवर्धन और सैयामी

लव मेकिंग सीन में भी नर्वस नहीं थे हर्षवर्धन और सैयामी - Harshvardhan and Saiyami's ravishing chemistry in Mirzya
राकेश ओमप्रकाश मेहरा की मिर्जिया में हर्षवर्धन कपूर और सैयामी खेर के बीच एक लव मेकिंग सीन है। मिर्जिया दोनों की पहली फिल्म है इसलिए मान सकते हैं इस सीन के दौरान दोनों नर्वस रहे होंगे परंतु इसके उलट, दोनों नए कलाकारों में कोई झिझक नहीं थी। 
फिल्म के मेकर्स दोनों के बीच की केमिस्ट्री की वजह उनकी दोस्ती को मान रहे हैं। दोनों न्यूकमर्स शूटिंग के दौरान अच्छे दोस्त बन गए। इसके कारण ही उनका कंफर्ट लेवल काफी हाई रहा और उनका प्रदर्शन बढ़िया रहा। 
 
ओमप्रकाश मेहरा कहते हैं, "हर्षवर्धन और सैयामी के बीच की केमिस्ट्री दोगुनी हो गई है। पहली वजह है कि इसमें वर्तमान की कहानी है और दूसरी यह कि यह एक पीरियड लोककथा है। हमने पहले वर्तमान कहानी की शूटिंग की। जब तक हम क्लाइमेक्स के करीब पहुंचे, ऐसा लगा जैसे दो अलग लोग ही नहीं हैं। हमने लोककथा वाले हिस्से को चार महीने के ब्रेक के बाद शूट किया था, फिर भी उन्होंने जहां शूटिंग छोड़ी थी वहीं से फिर पकड़ ली।" 
 
मेहरा कहते हैं कि केमिस्ट्री एक रात में नहीं आ सकती। "एक जोड़े के बीच बढ़िया फ्रेंडशिप होती है जब वे एक दूसरे को स्पेस देते हैं। आमतौर पर एक अधिक भारी पड़ता है परंतु मिर्जिया में दोनों बराबर हैं। इससे यह अधिक खूबसूरत बनती है।"  
 
फिल्म का निर्माण सिनेस्तान फिल्म कंपनी एंड आरओएमपी पिक्चर्स के तले हुआ है। फिल्म का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया है। 
ये भी पढ़ें
अमिताभ : कलकत्ता के वो साढ़े पाँच साल