गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. happy birthday akshaye khanna actor love life
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: मंगलवार, 28 मार्च 2023 (11:43 IST)

करिश्मा कपूर से होते-होते रह गई थी अक्षय खन्ना की शादी, क्यों अब तक हैं कुंआरे

करिश्मा कपूर से होते-होते रह गई थी अक्षय खन्ना की शादी, क्यों अब तक हैं कुंआरे | happy birthday akshaye khanna actor love life
बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना 28 मार्च को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। अक्षय बॉलीवुड के दिग्गज दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना के बेटे हैं। उन्होंने रेस और दिल चाहता है, सेक्शन 375 और दृश्यम 2 जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। अक्षय खन्ना का नाम एक समय इंडस्ट्री के सफल एक्टर  की लिस्ट में भी शुमार था। अक्षय 48 साल की उम्र में भी कुंआरे हैं। उन्होंने शादी क्यों नहीं कि इसका जवाब किसी को आज तक नहीं मिला है।

 
अक्षय खन्ना ने हिन्दी सिनेमा में फिल्म 'हिमालय पुत्र' से डेब्यू किया था। इस फिल्म को उनके पिता विनोद खन्ना ने प्रोड्यूस किया था, हालांकि ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर ज्यादा नहीं चली। लकिन उन्हें फिल्मों के ऑफर आने लगे थे। अक्षय की किस्मत तक करवट ली जब वह मल्टीस्टारर फिल्म बॉर्डर में नजर आए।
 
अक्षय खन्ना ने भले ही शादी नहीं की हो, लेकिन उनका नाम इंडस्ट्री की कई हसिनाओं से जुड़ चुका है। खबरों के अनुसार रणधीर कपूर बेटी करिश्मा कपूर की शादी अक्षय खन्ना से कराना चाहते थे। उन्होंने विनोद खन्ना के पास रिश्ता भी भेजा लेकिन करिश्मा की मां बबीता कपूर ने इस रिश्ते को कामयाब नहीं होने दिया। बताया जाता है कि उन दिनों करिश्मा अपने करियर के शिखर पर थी और बबीता नहीं चाहती थी कि करिश्मा इस समय शादी हो इसलिए ये बात वहीं रुक गई।
 
अक्षय खन्ना ने एक बार अपनी शादी को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा था, मुझे बच्चे पसंद नहीं हैं इसलिए मैंने आज तक शादी नहीं की और मैं कभी शादी नहीं करना चाहता हूं। मुझे अकेले रहना अच्छा लगता है। मैं कुछ समय के लिए किसी रिश्ते में रह सकता हूं लेकिन लंबे समय तक उस रिश्ते को चला नहीं सकता।
 
अक्षय का नाम ऐश्वर्या के साथ भी जुड़ा था। खबरें थी कि दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। एक इंटरव्यू के दौरान अक्षय ने कहा था कि ऐश्वर्या के चेहरे से उनकी नजरें नहीं हट पाती थी। इतना ही नहीं अक्षय ने सिमी ग्रेवाल के चैट शो में कहा था कि वह तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता को डेट करना चाहते थे। 
Edited By : Ankit Piplodiya
 
ये भी पढ़ें
मोबाइल पर Funny Poem आपको भी पसंद आएगी : ये मोबाइल हमारा है, पतिदेव से प्यारा है