• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ghum hai kisikey pyaar meiin actress ayesha singh face swelled up fans asked what happened

गुम है किसी के प्यार की एक्ट्रेस Ayesha Singhके चेहरे का हुआ बुरा हाल, लेटेस्ट फोटो में पहचानना हुआ मुश्किल

ghum hai kisikey pyaar meiin actress ayesha singh face swelled up fans asked what happened - ghum hai kisikey pyaar meiin actress ayesha singh face swelled up fans asked what happened
Ayesha Singh post: टीवी के पॉपुलर सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' सई की भूमिका निभाकर लोकप्रियता हासिल करने वाली एक्ट्रेस आयशा सिंह काफी समय से सोशल मीडिया से गायब है। लेकिन अब उन्होंने एक पोस्ट शेयर करके इसकी वजह बताई है। एक्ट्रेस ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें उनका चेहरा काफी सूजा हुआ दिख रहा है। 
 
आयशा सिंह ने अपनी चार तस्वीरें शेयर की है। पहली तीन तस्वीरों में वह कैमरे के सामने पोज देती नजर आ रही हैं। लेकिन चौथी तस्वीर में उनका चेहरा काफी सूजा हुआ है। दरअसल, आयशा के साथ शूटिंग के दौरान एक हादसा हो गया है। उनके चेहरे पर मधुमक्खी ने काट लिया। 
 
तस्वीरों के साथ आयशा ने कैप्शन में लिखा, नमस्ते इंस्टा परिवार, कुछ समय के लिए इनएक्टिव रहने के लिए क्षमा चाहता हूं, क्योंकि मेरा स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो गया है, लेकिन मैं जल्द ही सभी अपडेट के साथ ठीक होने और फिर से शुरू करने की कोशिश कर रही हूं। 
 
उन्होंने लिखा, आप सभी से अनुरोध है कि मेरी निजता का सम्मान करें और कृपया मुझे अपनी प्रार्थनाओं में शामिल करें। याद है जब मम्मी पापा कहते थे, ज्यादा मत हंसो अभी रोओगे.. तो पहली तीन तस्वीरें खूब हंसी और मस्ती हैं और आखिरी वही है... चेहरा रिकवरी मोड में है। 
 
बता दें कि आयशा सिंह 'गुम है किसी के प्यार' में पहले सीजन में नजर आई थीं। इन दिनों वह टीवी सीरियल 'उड़ने की आश' में नजर आ रही हैं।