रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Gaurav Chopra father passes away dut to coronavirus
Written By
Last Modified: मंगलवार, 1 सितम्बर 2020 (13:15 IST)

कोरोनावायरस के कारण गौरव चोपड़ा के पिता का निधन, दस दिन पहले खोया था मां को

कोरोनावायरस के कारण गौरव चोपड़ा के पिता का निधन, दस दिन पहले खोया था मां को  | Gaurav Chopra father passes away dut to coronavirus
Photo: Instagram

टीवी एक्टर गौरव चोपड़ा पर दस दिनों में दु:खों का पहाड़ टूट गया है। दस दिनों पहले उन्होंने अपनी मां को खोया था। अभी वे मां के गम से उबरे भी नहीं थे कि उनके पिता ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। 10 दिनों के अंदर घर में दूसरी मौत से वो टूट गए हैं। 
 
 
गौरव ने सोशल मीडिया पर पिता के दु:खद की जानकारी दी। पिता का फोटो शेयर कर लिखा- श्री स्वतंत्र चोपड़ा। मेरे हीरो, आदर्श, मेरी प्रेरणा। क्या मैं उन जैसा बन पाऊंगा? मुझे नहीं गलता। एक आदर्श बेटा, भाई, जिसने परिवार को सभी से ऊपर रखा। 
 
 
मेरी मां ने हमें 19 तारीख को अलविदा कहा और पिता ने 29 तारीख को। 10 दिन में वे दोनों चले गए। जिंदगी में ऐसा खालीपन आ गया है जो कभी नहीं भरेगा। 
 
गौरव के माता-पिता कोरोनावायरस के शिकार हो गए थे। हालांकि गौरव की मां पिछले तीन सालों से चौथे स्टेज के कैंसर से जूझ रही थीं। 
 
गौरव ने अपनी मां का फोटो भी शेयर किया था और लिखा था कि मेरी मां सबसे मजबूत महिला थीं। कैंसर से लड़ाई, कभी न रूकने वाली कीमोथैरेपी, लेकिन इसके बावजूद वे हमारा हौंसला बढ़ाती थीं। बेहद ऊर्जा थी उनमें। 
 
गौरव चोपड़ा टीवी के मशहूर कलाकार हैं। उतरन, अघोरी, संजीवनी, पिया का घर, नच बलिए 2, डांसिंग विद द स्टार्स जैसे वे शो कर चुके हैं। बिग बॉस 10 में भी आए थे नजर। 
ये भी पढ़ें
रोज-रोज लिपस्टिक पोतने से अच्छा है : कमाल का जोक है