शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. gauahar khan gets stern warning from fwice as they lift ban on her
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 2 अप्रैल 2021 (15:43 IST)

FWICE ने गौहर खान को चेतावनी देते हुए हटाया बैन, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी घूम रही थीं बाहर

FWICE ने गौहर खान को चेतावनी देते हुए हटाया बैन, कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी घूम रही थीं बाहर - gauahar khan gets stern warning from fwice as they lift ban on her
बीएमसी ने बीते दिनों एक्ट्रेस गौहर खान के खिलाफ कोरोना की गाइडलाइंस का उल्लंघन करने पर एफआईआर दर्ज की थी। वहीं FWICE के द्वारा गौहर पर 2 महीने का बैन भी लगाया गया था। ताजा खबरों के अनुसार गौहर खान से यह बैन हटा दिया गया है।

 
हालांकि फेडरेशन ने इसके साथ ही गौहर को चेतावनी दी है कि अगर दोबारा उन्हें दोषी पाया गया तो उन पर फिर से लंबे समय के लिए बैन लगा दिया जाएगा। गौरतलब है कि गौहर पर कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद नियमों का उल्लंघन करते हुए बाहर घूमने और शूटिंग करने के आरोप लगाए गए थे।
 
बीएमसी का आरोप था कि जब बीएमसी अधिकारी गौहर के घर पहुंचे तो उन्होंने दरवाजा नहीं खोला और ना ही एक्ट्रेस ने उनका फोन उठाया। इसके बाद बीएमसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर गौहर के खिलाफ एक ट्वीट कर जानकारी दी कि कोरोना गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने के लिए गौहर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। 
 
FWICE ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद गौहर का इस तरह से होम क्वारंटीन के नियमों का उल्लंघन करना बेहद गैर-जिम्मेदाराना रवैया था। फेडरेशन के पदाधिकारियों ने कहा, ऐसा करते हुए गौहर खान ये भूल गईं कि वे कितने लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल रही हैं।
 
उन्होंने कहा, होम क्वारंटीन के लिए बीएमसी ने उनके हाथ में स्टैम्प भी लगाया था और इसके बावजूद गौहर खान घर से बाहर निकलकर इधर-उधर घूम रहीं थीं और शूटिंग कर रही थीं। उनके इस बर्ताव को कतई सही नहीं ठहराया जा सकता है। इसी के चलते फेडरेशन ने उनके साथ दो महीने तक काम नहीं करने का निर्णय लिया था।
 
ये भी पढ़ें
क्या सानिया मिर्जा की बायोपिक में नजर आएंगी तापसी पन्नू? एक्ट्रेस ने खोला राज