गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. anupamaa fame rupali ganguly found corona positive
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 2 अप्रैल 2021 (20:07 IST)

टीवी शो 'अनुपमा' की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली हुईं कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटीन

टीवी शो 'अनुपमा' की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली हुईं कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया क्वारंटीन - anupamaa fame rupali ganguly found corona positive
भारत के कई सारे हिस्सों में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना अभी तक कई सारे बॉलीवुड और टीवी के सितारों को अपनी चपेट में ले चुका है। अब पॉपुलर टीवी शो 'अनुपमा' की लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के फैंस के लिए बुरी खबर आ रही है, एक्ट्रेस कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।

 
इस बात की जानकारी रुपाली गांगुली ने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है। बता दें कि रुपाली शो में मुख्य किरदार यानि की अनुपमा का किरदार निभाती हैं।
 
उन्होंने लिखा ये क्या हुआ कैसे हुआ जब हुआ तब हुआ…. छोडो तुम ना पूछो, यह उस तरह का पॉजिटिव नहीं है जैसा में चाहती थी। सभी लोग अपना ख्याल रखें और अपने अनुपमा पर प्यार बरसाते रहें। मुझे पता नहीं कैसे हो गया। मेरे घरवालों का भी टेस्ट हुआ है, सबके परिणाम का इंतजार हो रहा है।
अनुपमा शो की बात करें तो कुछ दिन पहले आशीष भी पॉजिटिव पाए गए थे और रुपाली की रिपोर्ट आज आई है। कहा जा रहा है कि रुपाली में कोई खास नहीं लक्ष्ण नहीं है। जानकारी के मुताबिक, अनुपमा की टीम के बाकी लोगों का भी कोरोना टेस्ट कराया गया है, उनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।