शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. farhan akhtar revealed on social media teach a boxer discipline like this
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 2 अप्रैल 2021 (20:08 IST)

फरहान अख्तर ने इस तरह सीखा एक बॉक्सर का अनुशासन

फरहान अख्तर ने इस तरह सीखा एक बॉक्सर का अनुशासन - farhan akhtar revealed on social media teach a boxer discipline like this
बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर इन दिनों अपनी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'तूफान' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म के लिए फरहान ने कड़ी मेहनत की है। फरहान फिल्म में पहले स्थानीय गुंडे के रूप में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जो राष्ट्रीय स्तरीय मुक्केबाज बनने का सफ़र तय करता है।

 
एक बॉक्सर के लुक में ढलने और उसे चित्रित करने के लिए कड़ी ट्रेनिंग के पीछे अपने वास्तविक संघर्ष को उजागर करते हुए, फरहान अख्तर ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है। रिलीज से एक महीने से अधिक की दूरी पर खड़े, फरहान ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें वह एक पॉवर पंच देने के लिए तैयार नज़र आ रहे है। 
 
इस वीडियो के साथ फरहान ने कैप्शन में लिखा, मुझे ड्रिल्स पसंद नहीं थे और ना ही 5 बजे सुबह उठना। इस फिल्म ने हालांकि मुझे एक अनुशासित इंसान बनने में मदद की। एक मुक्केबाज और एक इंसान के तौर पर मैं पहले से बेहतर हुआ हूं। 
 
इस पॉवर-पैक और प्रेरणादायक फिल्म के लिए दर्शकों के बीच प्रत्याशा अपने चरम पर है और उनके सभी प्रशंसक उन्हें भाग मिल्खा भाग के बाद फिर से एक स्पोर्ट्स फ़िल्म में देखने के लिए बेताब हैं। 
 
फिल्म का निर्माण रितेश सिधवानी, राकेश ओमप्रकाश मेहरा और फरहान अख्तर द्वारा किया गया है। तूफान का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया है जिसमें फरहान अख्तर ने अभिनय किया है और मृत्युंजय ठाकुर व परेश रावल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। 'तूफ़ान' का प्रीमियर 21 मई 2021 में अमेजन प्राइम वीडियो पर किया जाएगा।