शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. FIR against Yash Raj films for pocketing Rs 100 crore belonging to artists
Written By
Last Updated : गुरुवार, 21 नवंबर 2019 (18:17 IST)

मुश्किल में आदित्य और उदय चोपड़ा, 100 करोड़ हड़पने के आरोप में FIR दर्ज

मुश्किल में आदित्य और उदय चोपड़ा, 100 करोड़ हड़पने के आरोप में FIR दर्ज - FIR against Yash Raj films  for pocketing Rs 100 crore belonging to artists
प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स के खिलाफ 100 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। म्यूजिक कंपोजर, लिरिसिस्ट और म्यूजिक प्रोड्यूसर के एक संगठन इंडियन परफॉर्मिंग राइट सोसाइटी (आईपीआरएस) ने यशराज फिल्म्स पर गलत तरीकों से आईपीआरएस सदस्यों की संगीत रॉयल्टी से करीब 100 करोड़ रुपए हड़प लेने का आरोप लगाया है।
 
एफआईआर में आईपीआरएस ने कहा है कि यशराज फिल्म्स ने दबाव बनाकर कलाकारों से दस्तखत लिए और कंपनियों, रेडियो स्टेशनों और संगीत स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म से रॉयल्टी इकट्ठा करने से उनको रोका। आईपीआरएस का कहना है कि 100 करोड़ की रकम तो बहुत कम है, हड़पा हुआ पैसा इससे काफी ज्यादा है। आईपीआरएस ने ये भी कहा है कि और भी कई प्रोड्क्शन हाउस हैं जिन्होंने ऐसा किया है और उनके खिलाफ भी शिकायतें दर्ज कराई जाएगी।
 

एफआईआर में यशराज फिल्म्स के डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा और उनके भाई उदय चोपड़ा का नाम भी शामिल है। इस मामले में यशराज फिल्म्स की ओर से अभी कोई बयान नहीं आया है।
 
नियमों के अनुसार, प्रोडक्शन हाउस कलाकारों और संगीत निर्माताओं की ओर से रॉयल्टी जमा नहीं कर सकता है। ये अधिकार आईपीआरएस के पास है।
ये भी पढ़ें
पागलपंती : मूवी प्रिव्यू