गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. film merry christmas new song nazar teri toofan released
Last Modified: शुक्रवार, 5 जनवरी 2024 (15:35 IST)

'मैरी क्रिसमस' का गाना 'नजर तेरी तूफान' रिलीज, कैटरीना कैफ-विजय सेतुपति की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

फिल्म हिंदी और तमिल दोनों भाषाओं में शूट की गई है

film merry christmas new song nazar teri toofan released - film merry christmas new song nazar teri toofan released
  • कैटरीना और विजय सेतुपति आएंगे नजर
  • श्रीराम राघवन ने किया है फिल्म का निर्देशन 
  • 12 जनवरी 2024 को रिलीज होगी फिल्म 
Nazar Teri Toofan Song: बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और साउथ स्टार विजय सेतुपति जल्द ही फिल्म 'मैरी क्रिसमस' में साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। बीते दिनों मेकर्स ने हिंदी और तमिल दोनों भाषाओं में फिल्माए गए एक नहीं बल्कि दो विविध ट्रेलर प्रस्तुत किए हैं।
वहीं अब एक मीडिया इवेंट के दौरान मेकर्स ने फिल्म का गाना 'नजर तेरी तूफान' रिलीज किया है। इस गाने में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। गाने को प्रीतम ने कंपोज किया है और पापोन ने गाया है। गाने के बोल वरुण ग्रोवर ने लिखे हैं।
 
फिल्म 'मैरी क्रिसमस' सस्पेंस और थ्रिलर से भरी हुई है। इस फिल्म को अलग-अलग को-एक्टर्स के साथ दो भाषाओं हिंदी और तमिल में शूट किया गया है। फिल्म के हिंदी वर्जन में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति के साथ टीनू राज आनंद, संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन नजर आएंगे।
 
वहीं तमिल वर्जन में राधिका सरथकुमार, शनमुगराजा, कविन जय बाबू और राजेश विलियम्स दिखेंगे। दोनों वर्जन में राधिका आप्टे और अश्विनी कालसेकर का कैमियो है। रमेश तौरानी, संजय राउत्रे, जया तौरानी और केवल गर्ग द्वारा निर्मित यह फिल्म 12 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
 
ये भी पढ़ें
ओटीटी डेब्यू की तैयारी कर रहीं भूमि पेडनेकर! बोलीं- शुरुआत रोमांचक और अलग होनी चाहिए