बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. film lumb mohit raina will be seen romancing with kiara advani
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 16 दिसंबर 2022 (14:36 IST)

फिल्म 'लंब' में कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे मोहित रैना

फिल्म 'लंब' में कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे मोहित रैना | film lumb mohit raina will be seen romancing with kiara advani
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी जल्द ही निर्देशक विजय लालवानी की फिल्म में नजर आने वाली है। यह एक थ्रिलर फिल्म है, जिसका टाइटल 'लंब' है। बताया जा रहा है कि इस फिल्म में कियारा के अपोजिट टीवी सीरियल 'देवों के देव महादेव' फेम मोहित रैना को कास्ट किया गया है।

 
इस थ्रिलर ड्रामा में की कहानी कियारा के कैरेक्टर के इर्द-गिर्द होगी, लेकिन मोहित भी फिल्म में स्ट्रांग कैरेक्टर निभाते नजर आएंगे। कियारा और मोहित पहली बार स्क्रीन स्पेस शेयर करते दिखेंगे।
 
फिल्म की शूटिंग अगले साल अप्रैल से शुरू होगी। खबरों के अनुसार ये फिल्म सिनेमाघरों के बजाए सीधे ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
देवोलीना भट्टाचार्जी की शादी से खुश नहीं भाई अदीप, बोले- खुद में डूबे लोग केवल...