• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. devoleena bhattacharjees brother andeep is not happy with her shared cryptic post
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 16 दिसंबर 2022 (15:11 IST)

देवोलीना भट्टाचार्जी की शादी से खुश नहीं भाई अदीप, बोले- खुद में डूबे लोग केवल...

देवोलीना भट्टाचार्जी की शादी से खुश नहीं भाई अदीप, बोले- खुद में डूबे लोग केवल...  | devoleena bhattacharjees brother andeep is not happy with her shared cryptic post
टीवी की 'गोपी बहू' देवोलीना भट्टाचार्जी हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड जिम ट्रेनर शहनवाज संग शादी के बंधन में बंध गई हैं। इस खबर के सामने आने के बाद से फैंस और सेलेब्स उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं। हालांकि देवोलीना के भाई अदीप इस शादी से खुश नहीं है। 

 
देवोलीना के भाई ने एक तंज भरा पोस्ट शेयर करके अपनी नाराजगी जाहिर की है। अदीप भट्टाचार्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नोट शेयर कर लिखा, खुद में डूबे लोग केवल यही सोचते हैं कि इस समय उन्हें क्या अच्छा लगता है। उन्हें किसी और के लिए कोई सम्मान नहीं है। तब उन्हें आश्चर्य होता है कि उनके रिश्ते विफल क्यों होते हैं।
 
अदीप का यह पोस्ट उनकी बहन की शादी की ओर इशारा कर रही है। अदीप की पोस्ट से साफ है कि देवोलीना की शादी से उनका परिवार खुश नहीं हैं। सोशल मीडिया पर सामने आई देवोलीना की शादी की तस्वीरों में उनकी मां नजर आ रही हैं। लेकिन भाई और भाभी कहीं नजर नहीं आ रहे थे। 
 
बता दें कि देवोलीना ने अपने फैंस को तब चौंका दिया था, जब शादी के उत्सव से उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे थे। एक्ट्रेस ने शादी करने के बाद अपने पति के बारे में खुलासा किया था। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
शादी के 8 साल बाद पिता बनेंगे निर्देशक एटली, पत्नी कृष्णा प्रिया ने की प्रेग्नेंसी की घोषणा