किसान आंदोलन पर अक्षय कुमार और अजय देवगन ने तोड़ी चुप्पी, कही यह बात
कृषि कानून को लेकर चल रहे किसान आंदोलन को 70 दिन हो चले है। इस आंदोलन पर जहां कई बॉलीवुड सेलेब्स ने चुप्पी साध रखी है। वहीं अब इस आंदोलन को कई इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज का सपोर्ट मिलने लगा है। पॉप सिंगर रिहाना, मिया खलीफा, जिम कोस्टा, मीना हैरिस, ग्रेटा थनबर्ग जैसे कई नामो ने किसान आंदोलन का समर्थन किया है।
ऐसे में अब अक्षय कुमार और अजय देवगन जैसे बॉलीवुड के दिग्गज सितारों ने भी ट्वीट करके अपनी चुप्पी तोड़ी है। अक्षय कुमार ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अपनी बात रखी है।
Farmers constitute an extremely important part of our country. And the efforts being undertaken to resolve their issues are evident. Lets support an amicable resolution, rather than paying attention to anyone creating differences. #IndiaTogether#IndiaAgainstPropagandahttps://t.co/LgAn6tIwWp
अक्षय कुमार ने ट्वीट करके लिखा, किसान हमारे देश का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। उनके मुद्दों को हल करने के लिए किए जा रहे प्रयास स्पष्ट हैं। मतभेद पैदा करने वाले शख्स पर ध्यान देने के बजाय इसे सुलझाने का समर्थन करें।
Dont fall for any false propaganda against India or Indian policies. Its important to stand united at this hour w/o any infighting #IndiaTogether#IndiaAgainstPropaganda
अक्षय कुमार की तरह अजय देवगन ने भी ट्वीट करके लिखा, भारत और भारतीय नीतियों के खिलाफ किसी भी झूठे प्रचार के बहकावे में ना आए। इस वक्त एकजुट रहना बेहद महत्वपूर्ण है।
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'भारत की संसद ने पूरी चर्चा के बाद कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए कानून पास किए थे। ये कानून किसानों को बड़ा बाजार मुहैया कराएंगे और उनके लिए अपनी फसल बेचना पहले से आसान होगा। ये कानून पारिस्थितिक और आर्थिक रूप से स्थायी खेती का रास्ता भी साफ करते हैं। भारत के किसानों के एक छोटे से हिस्से के मन में कानूनों को लेकर कुछ संशय हैं।'
बता दे कि गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के बाद से सभी प्रदर्शन स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं कई जगहों पर तो इंटरनेट सेवा भी रोक दी गई है। सितंबर 2020 से हजारों किसान तीनों नए कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।