बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ananya panday may be seen in zoya akhtars upcoming film
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 फ़रवरी 2021 (13:38 IST)

जोया अख्तर की अगली फिल्म में नजर आ सकती हैं अनन्या पांडे

Zoya Akhtar
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने भी काफी कम समय में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली हैं। अब खबर आई है कि अनन्या पांडे मशहूर निर्देशक जोया अख्तर की आगामी फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आ सकती हैं।

 
जोया अख्तर बॉलीवुड की बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक हैं, उन्होंने 'लस्ट स्टोरीज' और 'गली बॉय' जैसी कई शानदार फिल्मों का निर्देशन किया है। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अनन्या और जोया में पिछले काफी समय एक फिल्म को लेकर बातचीत चल रही है।
 
बताया जा रहा है कि यह फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है। इस संबंध में अभी कोई विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है। केवल यह पता चला है कि इस फिल्म को लेकर अनन्या और जोया में सहमति बनी है। अनन्या, जोया की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं, इसलिए वह इस फिल्म को लेकर काफी उत्सुक हैं।
 
उम्मीद है कि इस फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू होगी। हालांकि, इस फिल्म को लेकर अभी तक कोई भी टाइटल सामने नहीं आया है। सूत्रों के अनुसार, इस फिल्म की घोषणा जल्द की जा सकती है और बाकी स्टारकास्ट की जानकारी भी जल्द ही सामने आएगी।
 
बता दें कि निर्देशक जोया ने 30 जनवरी को अपनी फिल्म 'लक बाय चांस' फिल्म के 12 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाया है। वहीं अनन्या पांडे शकुन बत्रा की अगली फिल्म में दिखेंगी। फिलहाल वह इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। इस फिल्म का टाइटल अभी निर्धारित नहीं हुआ है। 
 
अनन्या फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की सफलता के बाद चर्चा में आ गई थीं। इस फिल्म के लिए उन्हें 'बेस्ट डेब्यू' का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। इसके अलावा उन्होंने 'पति पत्नी और वो' और 'खाली पीली' में भी काम किया है।
 
ये भी पढ़ें
बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट स्वामी ओम का निधन, बीते कुछ दिनों से थे बीमार