बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. every producer initially denied sunny deol film ghayal
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 जून 2020 (15:00 IST)

सनी देओल की 'घायल' को निर्माताओं ने दिया था नकार, तब पिता धर्मेंद्र ने जताया था भरोसा

सनी देओल की 'घायल' को निर्माताओं ने दिया था नकार, तब पिता धर्मेंद्र ने जताया था भरोसा - every producer initially denied sunny deol film ghayal
Photo : Twitter
22 जून 1990 को रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म 'घायल' को 30 साल पूरे हो चुके हैं। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था और धर्मेंद्र इस फिल्म के प्रोड्यूसर थे। मीनाक्षी शेषाद्री ने फिल्म में फीमेल लीड रोल प्ले किया था।

 
हाल ही में सनी सनी देओल ने फिल्म को लेकर एक किस्सा शेयर किया है। शुरुआत में जब नवोदित फिल्मकार राजकुमार संतोषी ने 'घायल' को बनाने के लिए निर्माताओं से मुलाकात की थी तो इसे बनाने के लिए किसी प्रोड्यूसर ने भी उत्सुकता नहीं दिखाई। तब आखिर में धर्मेंद्र को ही इसका प्रोड्यूसर बनना पड़ा। 
सनी देओल ने बताया कि राज डायरेक्टर के रूप में करियर की शुरुआत करने वाले थे। उन्होंने उन्हें कहानी सुनाई तो सनी देओल को ये काफी पसंद आई और उन्होंने उसे बनाने के वादा किया। सनी बताते हैं कि राज एक डायरेक्टर थे। उनके लिए निर्माता को खोजना एक बड़ा टास्क था। वो कई निर्माताओं के पास गए और सबने कहा कि ये पिक्चर मत बनाओ, नहीं चलेगी।
 
आखिरकार, सनी देओल अपने पिता धर्मेंद्र के पास गए। धर्मेंद्र को भी इसकी कहानी अच्छी लगी और उन्होंने फिल्म बनाने का फैसला किया। एक्टर के पिता ने उन पर विश्वास दिखाया और सभी ने कड़ी मेहनत की।
 
फिल्म रिलीज के पहले स्क्रीनिंग के दिन को याद करते हुए सनी कहा, स्क्रीनिंग के समय वो और राज बहुत घबराए थे। जब लोग स्क्रीनिंग से बाहर निकलने लगे और हमसे मिलने आने वाले थे उन्होंने राज से कहा ठीक है, अब बन गया है, बदल तो नहीं सकते। फेल हो गए तो आगे से ऐसी फिल्म नहीं बनाएंगे और क्या। 
 
हालांकि, यह फिल्म बहुत बड़ी हिट रही और उस साल बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। 'घायल' में सनी के साथ मीनाक्षी शेषाद्री, राज बब्बर, मौसमी चटर्जी और अमरीश पुरी थे। 
 
ये भी पढ़ें
बिपाशा बसु ने स्किन लाइटनिंग का आरोप लगाने वाले ट्रोलर को लताड़ा, बोलीं- मेरी स्किन सुपर सेंसिटिव, 2 बार ही करवाया फेशियल