रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Esha Gupta makes her relationship with Spanish businessman Manuel Guallar Instagram official
Written By
Last Updated : मंगलवार, 28 अप्रैल 2020 (13:42 IST)

ईशा गुप्ता ने अपने रिलेशनशिप को किया ऑफिशियल, शेयर की स्पेनिश ब्वॉयफ्रेंड संग फोटो

ईशा गुप्ता ने अपने रिलेशनशिप को किया ऑफिशियल, शेयर की स्पेनिश ब्वॉयफ्रेंड संग फोटो - Esha Gupta makes her relationship with Spanish businessman Manuel Guallar Instagram official
एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने स्पेनिश ब्वॉयफ्रेंड संग अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल कर दिया है। दरअसल, ईशा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह स्पेन के बिजनेसमैन मैन्यूअल कैंपॉस ग्वॉलर के साथ नजर आ रही हैं। इस फोटो के साथ ही उन्होंने स्पैनिश में लिखा है ‘ती अमो मूचो मी अमॉर’ जिसका मतलब है-‘मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं, माय लव।’

इस फोटो में ईशा और मैनुअल मैचिंग के कपड़ों में नजर आ रहे हैं। अभी तक इस पोस्ट को डेढ़ लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।



बता दें, ईशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बहुत ही प्राइवेट हैं। लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है जब उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ फोटो शेयर की है। इससे पहले ईशा ने मैनुअल के साथ अगस्त 2019 में भी तस्वीर शेयर की थी। इस वक्त ईशा माबेल ग्रीन कप में हिस्सा लेने के लिए गई थीं।
 

आजमाई। ईशा ‘जन्नत 2’ से बॉलीवुड करने के बाद ‘राज 3डी’, ‘रुस्तम’, ‘बेबी’, ‘बादशाहो’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। खबर है कि वह फिल्म ‘हेरा-फेरी 3’ में नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें
Lockdown: आवारा जानवरों की मदद के लिए आगे आए अर्जुन कपूर, अपनी पर्सनल चीजें बेच इकट्ठा कर रहे फंड