गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. esha gupta in new look
Written By

इस गुलाबी ड्रेस में खूब इतरा रही हैं ईशा गुप्ता

इस गुलाबी ड्रेस में खूब इतरा रही हैं ईशा गुप्ता - esha gupta in new look
एक्ट्रेस ईशा गुप्ता की सिर्फ एक्टिंग ही नहीं लुक्स के भी फैंस दीवाने है। एक तरह से वे बॉलीवुड की सेक्सी एक्ट्रेस कही जा सकती हैं। उनकी अदाएं, लुक्स, ड्रेस सभी कुछ लाजवाब रहता है। वहीं फिल्मों में उनका रोल भी रफ-टफ नहीं बल्कि रॉयल दिखाया जाता है। 
 
हाल ही में ईशा ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं जिसमें उनका अलग ही अवतार देखने को मिल रहा है। सेक्सी एक्सप्रेशंस देते हुए ईशा लाजवाब लग रही हैं। उन्होंने हाल ही में एक ईवेंट के लिए अल्पना नीरज की डिज़ाइन की हुई ड्रेस पहनी। उनकी टोंड बॉडी पर यह ड्रेस और भी निखर रहा था। 
 
ईशा ने रफ्ली डिटेल ड्रेस पहनी। जिसमें उनका नेकलाइन अपर साइड शानदार लग रहा है। वहीं उसे मैच किया गया ब्लैक स्लिट पार्ट से। इसके साथ ईशा ने आस्था शर्मा की एसेसरीज़ पहनी। स्ट्रेट बालों पर उन्होंने पिंक ह्यु क्लिप लगाई । यह पूरा कॉम्बिनेशन ईशा के रॉयल लुक के साथ मैच कर रहा है। 
 
 
ईशा ने इसके बाद एक और शाइनिंग ड्रेस पहने अपने पिक्चर्स शेयर किए। इस शाइनी ड्रेस में भी ईशा खूब फब रही है। साथ ही उनकी बैक पर टैटू उनकी खूबसूरती बढ़ा रहा है। 
 
 
ईशा का डांस भी बेहतरीन है। वे आए दिन अपने कुछ वीडियोज़ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। 
 
ये भी पढ़ें
सलमान के सवाल पर अनिल कपूर ने 'दस का दम' के सेट पर मांगी माफी