• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. esha deol gets iconic perfect achiever actor producer award for short film ek dua
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021 (14:37 IST)

शार्ट फिल्म 'एक दुआ' के लिए ईशा देओल को मिला यह खास सम्मान

शार्ट फिल्म 'एक दुआ' के लिए ईशा देओल को मिला यह खास सम्मान - esha deol gets iconic perfect achiever actor producer award for short film ek dua
कहते हैं ना कि, अगर वापसी के इरादे मजबूत हो तो रास्ते अपने आप निकल जाते हैं। भले ही आज युवा अभिनेत्रियों का डंक बज रहा हैं, लेकिन जो एक्ट्रेस बॉलीवुड पर अपने काम का परचम लहरा चुकी हैं अगर उनके इरादे वापसी के हो, तब रास्ते खुद उन तक पहुंच ही जाते हैं।

 
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल एक लंबे अंतराल के बाद जब प्रोड्यूसर और एक्टर बनकर स्क्रीन पर आई, तो उन्होंने अपनी अदाकारी से उन्होंने लाखो दिलो को जीत लिया। सशक्त कहानी कहनेवाली उनकी महिला भ्रूण हत्या को बड़ी ही बेबांकी से बतानेवाली उनकी शॉर्ट फिल्म 'एक दुआ' को एक और कामयाबी मिल गयी हैं। 
 
इस शार्ट फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर बनकर उभरकर सामने आई ईशा को हाल ही में 'आइकोनिक परफेक्ट एचीवर एक्टर-प्रोड्यूसर अवॉर्ड' से नवाजा गया। परफेक्ट वीमेन मैगज़ीन की एडिटर डॉ. खुशी गुरुभाई कहती हैं कि ईशा इस अवॉर्ड के लिए एकदम सही हैं क्योंकि एक निर्माता और अभिनेता के तौर पर उन्होंने समाज के सबसे संवेदनशील और मार्मिक विषय पर रोशनी दी हैं।
 
उन्होंने कहा, जहां पर लिंग-भेदभाव किया जाता हैं। जहां लड़की के जन्म पर उसे हीन नजरों से देखा जाता हैं। काफी रूढ़ि और परम्परा वादी सोच के मानस अभी तक इस सोच को सबसे आगे रखते हैं। हमें गर्व हैं कि एक अभिनेता के तौर पर ईशा ने इस विषय को चुना। इसीलिए वह इस सम्मान के योग्य हैं।
 
ईशा को मिले इस सम्मान और उनके चाहनेवालो के प्यार से ये बात साबित हो गयी कि ईशा अब इस बॉलीवुड में दूसरी पारी खेलने के लिए एकदम पक्की हो गई हैं। बतौर प्रोड्यूसर इस शॉर्ट फिल्म 'एक दुआ' के बाद ईशा एक्टर अजय देवगन के साथ 'रुद्रा : द एज ऑफ डार्कनेस' एक वेब शो कर रही हैं जो 2022 में डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज किया जाएगा।
 
ये भी पढ़ें
तड़प का बॉक्स ऑफिस पर पहला सप्ताह, उम्मीद से कम रहे कलेक्शन