शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. emraan hashmi starrer cheat india new title why cheat india
Written By

इमरान हाशमी की फिल्म के टाइटल चीट इंडिया से सेंसर बोर्ड नाराज, रिलीज से 1 हफ्ते पहले बदला नाम

इमरान हाशमी की फिल्म के टाइटल चीट इंडिया से सेंसर बोर्ड नाराज, रिलीज से 1 हफ्ते पहले बदला नाम - emraan hashmi starrer cheat india new title why cheat india
बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म चीट इंडिया विवादों में आ गई है। खबर है कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड इस फिल्म के टाइटल से नाराज है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म का टाइटल बदलने का सुझाव दिया था जिसे निर्माताओं ने मान लिया है। 
 
अब ये फिल्म 'वाय चीट इंडिया' (Why Cheat India) के नाम से रिलीज होगी। फिल्म को 18 जनवरी को रिलीज होने वाली है। हाल ही में फिल्म के प्रोड्यूसर्स द्वारा फिल्म के टाइटल में बदलाव को लेकर स्टेटमेंट जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि, सीबीएफसी को फिल्म के टाइटल चीट इंडिया को लेकर आपत्ति थी। 
 
हमारी सीबीएफसी की एक्जामिनिंग कमेटी और रिवायजिंग कमेटी से बातचीत हुई। उन्होंने फिल्म के नाम में बदलाव को लेकर बात की। बातचीत में हमने बताया कि फिल्म पब्लिक डोमेन में करीब एक साल से चीट इंडिया के नाम से है और थिएरेटिकल टीजर, ट्रेलर और टीवी प्रोमो भी इसी नाम से बनाए गए। लेकिन सीबीएफसी ने नाम बदलने की बात की है। इस कारण रिलीज से एक हफ्ते पहले डुअल कम्युनिकेशन हो गया है। लेकिन समय की कमी के कारण हमारे पास कोई च्वॉइस नहीं बची और हमें नए टाइटल Why cheat india से फिल्म को रिलीज करना होगा।
 
सेंसर बोर्ड के ने फिल्म को U/A सर्टीफिकेट के साथ क्लियर कर दिया है। इससे पहले भी फिल्म चीट इंडिया की जो टैगलाइन है ‘नकल में ही, अकल है’, पर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई थी। सेंसर बोर्ड के सदस्यों को लगा था कि फिल्म की यह टैगलाइन नकल को बढ़ावा देने वाली है जिसको लेकर सेंसर बोर्ड के लोगों ने आपत्ति दर्ज की है। 
 
यह फिल्म भारत के शैक्षणिक व्यवस्था पर आधारित है जिसमें कई सारे कॉम्पिटेटिव एंट्रेंस एग्जाम के दौरान होने वाले गड़बड़झाला को दर्शाया गया है। यह फिल्म 18 जनवरी 2019 को रिलीज़ होने वाली है।
ये भी पढ़ें
दिशा पाटनी का हॉट एंड ग्लैमरस अंदाज