हाल ही में नागिन 4 का प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें दो नागिनों को साथ में एक जंगल में जाते और शिवलिंग की पूजा करते देख सकते हैं। इन दोनों के शिवलिंग के सामने हाथ जोड़ने पर नाग मणि दिखाई देता है।
प्रोमो में बताया जाता है कि हर इंसान की किस्मत अलग-अलग लिखी गई है लेकिन क्या हो जब दो लोग किसी और की किस्मत से जी रहे हों। नागिन 4 को लेकर मेकर्स ने बड़ा सस्पेंस बना रखा है।
प्रोमो देखने में काफी दिलचस्प लग रहा है। सभी लोग जानने के लिए बेकरार है कि आखिर कौन सी हसीनाएं इस बार एकता की नागिनों का ताज पहनेंगी।
एकता कपूर की नागिन सीरीज में अब तक मौनी रॉय, अर्जुन बिजलानी, करिश्मा तन्ना, सुरभि ज्योति, अनीता हसनंदानी, रजत टोकस और पर्ल वी पूरी जैसे कलाकार नजर आ चुके हैं।
बीते दिनों ही खबर थी कि इस बार नागिन 4 में हिना खान दिख सकती हैं औऱ साथ में विवेक दहिया नजर आ सकते हैं। इसके अलावा ये भी खबर आई कि एकता कपूर फिर से मौनी रॉय को इस सीजन में ला रही हैं। हालांकि अभी कुछ भी कहना मुश्किल है।
एकता कपूर की नागिन सीरीज में अब तक मौनी रॉय, अर्जुन बिजलानी, करिश्मा तन्ना, सुरभि ज्योति, अनीता हसनंदानी, रजत टोकस और पर्ल वी पूरी जैसे कलाकार नजर आ चुके हैं।