• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ekta kapoor announces film love sex aur dhokha 2 new release date
Last Updated : बुधवार, 14 फ़रवरी 2024 (14:41 IST)

Love Sex aur Dhokha 2 की नई रिलीज डेट आई सामने, अब इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

ekta kapoor announces film love sex aur dhokha 2 new release date - ekta kapoor announces film love sex aur dhokha 2 new release date
LSD 2 Release Date: साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। फैंस इस फिल्म के दूसरे पार्ट का काफी समय से इंतजार कर रहे है। बीते दिनों मेकर्स ने इस फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान किया था। हालांकि बाद में इसे पोस्टपोन कर दिया।
 
दर्शकों के बीच फिल्म के प्रति जबरदस्त उत्साह के बीच अब मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट बताई है। वैलेंटाइन डे के मौके पर मेकर्स ने फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर करते हुए इसकी रिलीज डेट का ऐलान किया है। पहले यह फिल्म 16 फरवरी को रिलीज होने वाली थी। अब यह 19 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
 
मेकर्स ने फिल्म के नए मोशन पोस्टर में इसकी अनोखी दुनिया की झलक दी है। बोल्ड, रोमांचकारी और आकर्षक मोशन पोस्टर में धड़कते हुए सोशल मीडिया ऐप्स आइकन के साथ एक दिल दिखाया गया है जो इस डिजिटल एज में प्यार और सेक्स पर आधारित फिल्म की थीम को उजागर करता है।
 
पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, 'ये वैलेंटाइन डे आसान नहीं, बस इतना समझ लीजिये, लव सेक्स और धोखे का दरिया है और डूब के जाना है! लव सेक्स और धोखा 2 सिनेमाघरों में 19 अप्रैल को रिलीज होगी।' 
 
लव, सेक्स और धोखा 2 रिश्तों की जटिलताओं की खोज करती है और इंटरनेट के युग में मॉडर्न लव के छिपे पहलुओं को उजागर करती है। एक दिलचस्प प्लॉट और आकर्षक प्रदर्शन के माध्यम से, फिल्म प्यार, धोखा और टेक्नोलॉजी से चलने वाली इस दुनिया के परिणामों के विषयों में गहराई से उतरने का वादा करती है।
 
लव सेक्स और धोखा 2 बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड और कल्ट मूवीज द्वारा पेश की गई है। फिल्म एकता आर कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित और दिबाकर बनर्जी द्वारा निर्देशित हैं। फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 
 
ये भी पढ़ें
ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहन शमा सिकंदर ने फ्लॉन्ट किए टोन्ड लेग्स, हॉट तस्वीरें वायरल