गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vidya balan returns in bhool bhulaiyaa 3 as manjulika Kartik Aaryan welcome
Last Modified: बुधवार, 14 फ़रवरी 2024 (13:55 IST)

मंजुलिका बनकर Bhool Bhulaiyaa 3 में वापसी करेंगी विद्या बालन, कार्तिक आर्यन ने किया वेलकम

फैंस 'भूल भुलैया' फ्रैंचाइजी की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे

Film Bhool Bhulaiyaa 3
Film Bhool Bhulaiyaa 3: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कार्तिक और कियारा के साथ तब्बू, रामपाल यादव, संजय मिश्रा अहम किरदार में नजर आए थे। 
 
इस फिल्म की सक्सेस के बाद फैंस 'भूल भुलैया' फ्रैंचाइजी की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 'भूल भुलैया 3' पर काम भी शुरू हो चुका है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन एक बार फिर रूह बाबा के किरदार में दिखेंगे। वहीं फिल्म के पहले पार्ट में मंजुलिका का किरदार निभाने वाली विद्या बालन भी नजर आने वाली हैं। 
 
कार्तिक आर्यन ने हाल ही में 'भूल भुलैया 3' का एक टीजर शेयर किया है। इस टीजर में कार्तिक आर्यन और विद्या बालन एक साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में फेमस सॉन्ग 'आमी जे तोमार' के दोनों वर्जन डुएट की तरह सुनाई दे रहे हैं। कार्तिक और विद्या दोनों इस गाने पर डांस करते दिख रहे हैं। 
 
इस टीजर को शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा, 'और ये सच में होने जा रहा है। भूल भुलैया में ओरिजिनल मंजुलिका वापस आ रही है। विद्या बालन का स्वागत करते हुए बहुत थ्रिल्ड हूं। ये दिवाली धमाकेदार होने वाली है।'
 
भूल भुलैया में विद्या बालन के मंजुलिका के प्रतिष्ठित किरदार ने दर्शकों दिलों में एक खास जगह बना ली थी और आज भी लोग उनके किरदार को नहीं भूल पाए हैं। वहीं फिल्म के दूसरे इंस्टॉलमेंट रूह बाबा के किरदार ने लोगों के दिलों पर एक अमिट छाप छोड़ा है। 
 
अब इस नए कोलोबोरेशन के देखना दिलचस्प होगा क्योंकि वे भूल भुलैया 3 के तीसरे इंस्टॉलमेंट में अपने आइकॉनिक किरदार में नज़र आएंगे।
 
ये भी पढ़ें
वेलेंटाइन डे के मौके पर अलाया एफ ने फैंस को दिया सरप्राइज, मां के साथ शेयर किया डांस वीडियो