शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. valentine day 2024 alaya f danced on pehla nasha song with mother pooja bedi
Last Modified: बुधवार, 14 फ़रवरी 2024 (14:13 IST)

वेलेंटाइन डे के मौके पर अलाया एफ ने फैंस को दिया सरप्राइज, मां के साथ शेयर किया डांस वीडियो

अलाया अपनी मां पूजा बेदी के साथ 'पहला नशा' गाने पर डांस कर रही हैं

Valentine's Day 2024
Alaya F Dance Video: वेलेंटाइन डे के सुपर स्पेशल मौके पर एक्ट्रेस अलाया एफ ने अपने फैंस को सरप्राइज करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस मौके पर उन्होंने ने एक दिल छू लेने वाली वीडियो पोस्ट की जिसमें वह अपनी मां के साथ डांस करती दिख रही हैं। 
 
वीडियो में अलाया अपनी मां एक्ट्रेस पूजा बेदी के साथ क्लासिक फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' के टाइमलेस सॉन्ग 'पहला नशा' पर डांस कर रही हैं। बता दें, इस फिल्म में आमिर खान और पूजा बेदी के साथ टैलेंटेड कास्ट की टोली नजर आई थीं। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alaya F (@alayaf)

वीडियो की शुरूआत अलाया के साथ होती है, जो अपने शानदार डांस स्किल्स के लिए जाती जानी जाती हैं और ऐसे में 'पहला नशा' पर उन्हें थिरकते देखना वाकई लाजवाब है। डांस फ्लोर पर उनकी जोशीली एनर्जी खुशी लेकर आती है और प्यार को सेलिब्रेट करती है। जैसे कि वीडियो में देखा जा सकता है कि पूजा बेदी भी इस दौरान अपनी बेटी का खूब साथ देती है और पुरानी यादें ताजा करती है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alaya F (@alayaf)

वीडियो में मां-बेटी की जोड़ी की केमिस्ट्री और सिंक्रोनाइज्ड डांस मूव्स इसे उनके प्रशंसकों के लिए एक परफेक्ट वेलेंटाइन डे गिफ्ट बनाते हैं। अलाया के सदाबहार गीत की पसंद और डांस के लिए उनकी एक्साइटमेंट दर्शकों के साथ अच्छी तरह से कनेक्ट कर गई है और जिसने वेलेंटाइन डे की खुशी को भी डबल कर दिया है।
 
वेलेंटाइन डे पर अलाया एफ के इस जेस्चर ने न केवल डांस और सेलिब्रेश के प्रति उनके प्यार को दर्शाया, बल्कि उनकी मां के साथ उनके खूबसूरत रिश्तों को भी जाहिर करता है।
ये भी पढ़ें
Love Sex aur Dhokha 2 की नई रिलीज डेट आई सामने, अब इस दिन सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म