ड्वेन जॉनसन के कहा कि अभी तक किसी बॉलीवुड फिल्म से ऑफर नहीं आया लेकिन भविष्य में उन्हें अगर ऑफर आएगा तो वो इस बारे में जरूर सोचेंगे। मनोरंजन जगत की दो बड़ी संस्कृतियां हॉलीवुड और बॉलीवुड से निकलती हैं। हमें और अधिक क्रॉसओवर होना चाहिए ये अच्छा होगा और मैं इस चीज़ से अवेयर हूं।
ड्वेन जॉनसन ने भारत आने की अपनी इच्छा के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, ऐसे कुछ दौरे थे जिनमें हम अपने पेशेवर कुश्ती के दिनों में भारत जाने की प्लानिंग बना रहे थे, लेकिन किसी कारण से जा नहीं पाए। मैं भारत जाने का इंतजार कर रहा था क्योंकि मेरे दोस्त - द अंडरटेकर और स्टीव ऑस्टिन ने भारत से वापस आने के बाद मुझसे कहा कि आपको वहां जाना चाहिए क्योंकि वहां सब लोग हमारे लिए पागल थे।
बता दें कि ड्वेन जॉनसन की भारत मे जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। उनकी हर फिल्म को भारत का एक बड़ा वर्ग देखता और पसंद करता है। कई बॉलीवुड सेलेब्स भी उनके फैंस है।