1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. drugs case aryan khan bail plea hearing bombay high court
Written By
पुनः संशोधित: बुधवार, 27 अक्टूबर 2021 (17:12 IST)

ड्रग्स केस : आर्यन खान की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई, जल्द आ सकता है फैसला

क्रूज ड्रग्स केस में जेल में बंद आर्यन खान की जमानत याचिका पर मुंबई हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है। बीते दिन सुनवाई में आर्यन की जमानत याचिका पर फैसला नहीं हो सकता था। उम्मीद जताई जा रही है कि जमानत याचिका पर आज फैसला आ सकता है।
 
अरबाज मर्चेंट के वकील अमित देसाई आज अपने क्लाइंट का पक्ष रख रहे हैं। इससे पहले मंगलवार को एनसीबी ने आर्यन की जमानत का यह कहते हुए विरोध किया था कि बाहर आने पर वे गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं।
 
आर्यन को बचाने के लिए पिता शाहरुख खान ने दिग्गज वकीलों की फौज उतार दी है। इस मामले में अब तक वरिष्ठ वकील सतीश मानशिंदे पैरवी कर रहे थे। मानशिंदे ने रिया चक्रवर्ती का केस भी लड़ा था। इसके बाद सलमान खान को हिट एंड रन मामले में बरी करवाने वाले अमित देसाई ने भी आर्यन का पक्ष रखा था। हालांकि इस सबके बावजूद आर्यन को जमानत नहीं मिल पाई।
 
अब भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी आर्यन का केस लड़ रहे हैं। बता दें कि ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान की जमानत याचिका बीते दिनों  एनडीपीएस कोर्ट से खारिज कर दी थी। सेशंस कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने के बाद आर्यन खान के वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया है। 
 
ये भी पढ़ें
Eternals मूवी प्रिव्यू : इटरनल्स कौन हैं? क्या वे एवेंजर्स से ज्यादा शक्तिशाली हैं? मिलिए पृथ्वी के सबसे बड़े सुपरहीरोज से