गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kaun banega crorepati 13 amitabh bachchan kriti sanon rajkummar rao
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 अक्टूबर 2021 (16:10 IST)

कौन बनेगा करोड़पति 13 : कृति सेनन ने घुटनों के बल बैठकर किया अमिताभ बच्चन को प्रपोज

कौन बनेगा करोड़पति 13 : कृति सेनन ने घुटनों के बल बैठकर किया अमिताभ बच्चन को प्रपोज - kaun banega crorepati 13 amitabh bachchan kriti sanon rajkummar rao
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के कौन बनेगा करोड़पति 13 में इस शुक्रवार सितारों से सजी एक ग्लैमरस शाम होगी, क्योंकि इस शानदार शुक्रवार के गेस्ट होंगे टैलेंटेड एक्ट्रेस कृति सेनन और राजकुमार राव। 

 
मनोरंजन जगत में अपनी काबिलियत साबित कर चुके इन प्रतिभाशाली कलाकारों ने इन वर्षों में अपना एक खास मुकाम बना लिया है। आने वाले शुक्रवार को मनोरंजन से सराबोर एक शाम में कृति सेनन और राजकुमार राव होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ गेम खेलते नजर आएंगे और हॉट सीट की रौनक बनाएंगे।

इस दौरान सेट पर कई अनमोल पल देखने को मिलेंगे। कृति सेनन अपने घुटनों के बल बैठकर अमिताभ बच्चन को प्रपोज़ करती नजर आएंगी, जिसके बाद एक दिलकश बॉलरूम डांसिंग मोमेंट आएगा। मस्ती सिर्फ यहीं खत्म नहीं होती। 
 
इस शो में राजकुमार राव भी शाहरुख खान और सनी देओल जैसे कलाकारों की नकल उतारते नजर आएंगे। इसमें थोड़ा और मनोरंजन का तड़का लगाते हुए राजकुमार राव अमिताभ बच्चन से उनकी फिल्म दीवार का सीन करने को कहेंगे। कृति के लिए इस पल को खास बनाते हुए उनकी बहन नूपुर सेनन इस शो में उनके लिए एक स्पेशल मैसेज शेयर करेंगी।
 
ये भी पढ़ें
दिशा पाटनी ने फिर बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, शेयर की हॉट बिकिनी तस्वीर