गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Drishyam 2 actress Shriya Saran is very sexy and glamorous in real life
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 दिसंबर 2022 (16:14 IST)

दृश्यम 2 में अजय की पत्नी बनीं श्रिया सरन रियल लाइफ में हैं बेहद HOT

दृश्यम 2 में अजय की पत्नी बनीं श्रिया सरन रियल लाइफ में हैं बेहद Sexy - Drishyam 2 actress Shriya Saran is very sexy and glamorous in real life
दृश्यम सीरिज की फिल्मों में अजय देवगन की पत्नी का किरदार श्रिया सरन ने निभाया है। 

फिल्म में श्रिया ने साधारण गृहिणी का किरदार निभाया है, लेकिन अनी रियल लाइफ में वे बेहद ग्लैमरस हैं। 

श्रिया के हॉट फोटो लगातार चर्चाओं में बने रहते हैं। 

40 वर्षीय श्रिया का पूरा नाम श्रिया सरन भटनागर है। 

श्रिया का जन्म हरिद्वार में हुआ है। 

श्रिया ने करियर की शुरुआत तेलुगु फिल्मों से की।

श्रिया ने कुछ हिंदी फिल्में भी, लेकिन दक्षिण जैसी सफलता हिंदी फिल्मों में नहीं मिली। 

श्रिया ने 2018 में रशियन बॉयफ्रेंड से शादी और उनकी एक बेटी भी है।