• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Drishyam Recall Teaser before Drishyam 2 starring Ajay Devgn and release date
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : गुरुवार, 29 सितम्बर 2022 (13:28 IST)

दृश्यम 2 के पहले दृश्यम का रिकॉल टीज़र, कहानी वहीं से शुरू जहां हुई थी दृश्यम खत्म

दृश्यम 2 के पहले दृश्यम का रिकॉल टीज़र, कहानी वहीं से शुरू जहां हुई थी दृश्यम खत्म | Drishyam Recall Teaser before Drishyam 2 starring Ajay Devgn and release date
विजय सालगांवकर और उसके परिवार की कहानी याद है। दृश्यम फिल्म वाले। जिसमें बार-बार दो अक्टूबर का जिक्र होता है। नहीं याद है तो एक स्पेशल टीज़र दृश्यम की टीम ने जारी किया है ताकि आपको सब याद आ जाए। 
 
आखिर इसकी क्या जरूरत है? वो इसलिए कि फिल्म दृश्यम 2 रिलीज होने जा रही है। सिनेमाघरों में 18 नवंबर को। दृश्यम 2 की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां पर दृश्यम वन की कहानी खत्म हुई थी। 
 

 
यानी केस फिर खुल गया। क्या इस बार भी विजय अपने परिवार को बचा पाएगा? ये जानने के लिए हमें दृश्यम 2 देखना होगी। 
 
वायकॉम 18 स्टूडियो, गुलशन कुमार, टी-सीरिज और पैनोरमा स्टूडियोज़ द्वारा प्रस्तुत दृश्यम 2 के निर्माता हैं भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार। 
 
अजय देवगन, तब्बू और श्रिया सरन लीड रोल में हैं। फिल्म के निर्देशन का जिम्मा अभिषेक पाठक ने उठाया है।

Edited by : Samay Tamrakar
ये भी पढ़ें
Bigg Boss 16: सर्कस की थीम पर आधारित है घर, 5 बेडरूम का का क्या है पेंच?