गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Don 3, Jacqueline Fernandez, Priyanka Chopra, Shah Rukh Khan
Written By

डॉन 3 में जैकलीन फर्नांडीस!

डॉन 3 में जैकलीन फर्नांडीस! - Don 3, Jacqueline Fernandez, Priyanka Chopra, Shah Rukh Khan
ये बात तय हो चुकी है कि डॉन 3  में प्रियंका चोपड़ा नहीं होंगी। उनकी जगह दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ और जैकलीन फर्नां‍डीस के नामों की चर्चा है। दरअसल फिल्म के निर्माता ऐसी हीरोइन चाहते हैं जो एक्शन में निपुण हो और ये तीनों हीरोइन इस परिभाषा पर खरी उतरती हैं। 
खबर है कि जैकलीन का दावा सबसे मजबूत माना जा रहा है और यह बात लगभग तय हो चुकी है कि वे शाहरुख के अपोजिट 'डॉन 3' में होंगी।
 
डॉन 3 यदि जैकलीन साइन कर लेती हैं तो किक के बाद जैकलीन की यह सबसे बड़ी होगी। प्रियंका और दीपिका की हॉलीवुड में व्यस्तता का लाभ इन दिनों जैकलीन को मिल रहा है। 
ये भी पढ़ें
सुल्तान से घबराहट... इस सप्ताह नौ फिल्में होंगी रिलीज