दिशा पाटनी की यह अदा जीत लेगी आपका दिल
दिशा पाटनी की पिछली रिलीज 'मलंग' भले ही बॉक्स ऑफिस पर भारी सफलता हासिल नहीं कर पाई हो, लेकिन दिशा का काम पसंद किया गया। इस फिल्म के जरिये दिशा ने दिखाया कि वह सिर्फ ग्लैमर डॉल ही नहीं हैं बल्कि मौका पड़े तो एक्टिंग भी करना जानती हैं।
मलंग के बाद निर्माता-निर्देशक दिशा को अब सीरियसली लेने लगे हैं और हो सकता है कि 'राधे' के बाद उनकी फिल्म इंडस्ट्री में डिमांड और बढ़ जाए क्योंकि राधे में वे फिर एक बार सलमान खान जैसे सुपर सितारे के साथ काम कर रही हैं। इसके पहले दोनों ने 'भारत' में साथ काम किया था।
दिशा के लिए मलंग खास मायने रखती है। इसीलिए उन्होंने इंस्टाग्राम पर मलंग डायरीज़ लिख तीन फोटो पोस्ट की है। कहने की बात नहीं है कि हमेशा की तरह दिशा इन तस्वीरों में भी हॉट नजर आ रही हैं। दिशा के ये फोटो फैंस हाथों-हाथ ले रहे हैं और करीब 17 लाख लाइक्स उन्हें इन फोटो के लिए मिल चुके हैं।