• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. director ali abbas zafar stopped shooting of bharat for salman khan birthday
Written By
Last Modified: रविवार, 16 दिसंबर 2018 (15:14 IST)

सलमान की वजह से डायरेक्टर अली अब्बास ने किया भारत की शूटिंग करने से इंकार

Salman Khan
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'भारत' इन दिनों सुर्खियों में है। फिल्म की लगभग 80 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी है और इसका एडिटिंग वर्क भी शुरू हो चुका हैं। लेकिन इसी बीच फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने सलमान खान की वजह से आगे की शूटिंग करने से इंकार कर दिया है।
 
दरअसल अली अब्बास सलमान का जन्मदिन सेलिब्रेट करना चाहते हैं। 27 दिसंबर को सलमान का जन्मदिन है और शायद अली उनके जन्मदिन को कुछ ख़ास तरीके सेलिब्रेट करना चाहते हैं। इस बात का खुलासा खुद अब्बास ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया।
 
अली अब्बास ने ट्विट कर कहा, भारत की दिल्ली और पंजाब शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो गई है। फिल्म का आखिरी शेड्यूल अब न्यू ईयर में शूट किया जाएगा। भाई के बर्थडे वाले महीने में कौन काम करता है। लेकिन साथ ही उन्होंने कहा हम एडिटिंग में लगे रहेंगे।
 
अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म भारत में सलमान खान के अलावा कटरीना कैफ, वरुण धवन, दिशा पटानी, तब्‍बू, नोरा फतेही और सुनील ग्रोवर भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म में जबरदस्त एक्शन सीन फिल्माए जाने की खबर है।
 
वहीं फिल्म भारत में सलमान के लुक को देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं क्योंकि इस फिल्म में सलमान 18 साल से लेकर 65 साल तक के अवतार में नजर आने वाले हैं। फिल्म 5 जून 2019 को रिलीज की जाएगी।
ये भी पढ़ें
मिलिंद ने अपने से 28 साल छोटी पत्नी संग एज गैप को लेकर तोड़ी चुप्पी