• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. diljit dosanjh gets notice from telangana govt no songs on alcohol or violence at hyderabad concert
Last Modified: शुक्रवार, 15 नवंबर 2024 (11:56 IST)

कॉन्सर्ट से पहले दिलजीत दोसांझ को मिला नोटिस, हैदराबाद में शो के लिए रखी ये शर्तें

diljit dosanjh gets notice from telangana govt no songs on alcohol or violence at hyderabad concert - diljit dosanjh gets notice from telangana govt no songs on alcohol or violence at hyderabad concert
फेमस पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। दिलजीत इन दिनों दिल-लुमिनाती इंडिया टूर पर है। दिलजीत का यह इंडिया टूर शुरू से विवादों में भी घिरा हुआ है। सिंगर ने हाल ही में दिल्ली और जयपुर में शो किए थे़, जिसमें हजारों फैंस की भीड़ मौजूद थी। 
 
अब दिलजीत दोसांझ का अगला कॉन्सर्ट 15 नवंबर को हैदराबाद में होने जा रहा है। लेकिन इससे पहले दिलजीत दोसांझ के लाइव शोज को लेकर कंट्रोवर्सीज को देखते हुए तेलंगाना सरकार ने उन्हें नोटिस भेज दिया है। इस नोटिस में दिलजीत दोसांझ के लाइव शो में कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं। 
 
दिलजीत को यह नोटिस  चंडीगढ़ के एक निवासी द्वारा पंजाबी भाषा के प्रचार की वकालत करने वाली शिकायत के बाद भेजा गया है। यह नोटिस वेलफेयर ऑफ वूमेन एंड चाइल्ड और डिसएबल एंड सीनियर सिटीजन डिपार्टमेंट ने जारी किया है। इस नोटिस में सिंगर को शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गाने न गाने का निर्देश दिया गया है।
 
तेलंगाना के जिला कल्याण अधिकारी द्वारा जारी नोटिस में सिंगर को लाइव शो के दौरान पटियाला पग और पंज तारा जैसे गाने नहीं गाने को कहा गया है। इसके अलावा बच्चों को स्टेज पर लाने से रोक दिया गया है क्योंकि WHO की गाइडलाइन के हिसाब से हाई साउंड लेवल बच्चों के लिए सेफ नहीं हैं।
 
इस नोटिस में सरकार ने दिलजीत दोसांझ के पुराने वीडियो कॉन्सर्ट के वीडियो को भी सबूत के तौर पर शेयर किया गया है। इसमें वो शराब, ड्रग्स वाले गाने गाते हुए दिखाई दे रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
अल्फा से अपना सपना पूरा कर रहीं शरवरी, बोलीं- मुझे हमेशा से एक्टर के तौर पर एक्शन करना था