बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dilip kumar death shahrukh khan saira bano photo viral
Written By
Last Updated : बुधवार, 7 जुलाई 2021 (17:17 IST)

सायरा बानो के आंसू पोंछते नजर आए शाहरुख खान, भावुक करने वाली तस्वीर आई सामने

सायरा बानो के आंसू पोंछते नजर आए शाहरुख खान, भावुक करने वाली तस्वीर आई सामने - dilip kumar death shahrukh khan saira bano photo viral
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का 98 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है। दिलीप कुमार के अंतिम दर्शन करने कई बॉलीवुड सेलेब्स और राजनेता उनके घर पहुंचे। 
 
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की दिलीप कुमार को अंतिम विदाई देने पहुंचे। शाहरुख खान और दिलीप कुमार के बीच एक खास रिश्ता था। वे शाहरुख को अपने बेटे की तरह मानते थे। शाहरुख खान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह गम में डुबी सायरा बानो को ढांढस बंधाते नजर आ रहे हैं।
 
तस्वीरों में शाहरुख सायरा बानो के आंसू पोंछते नजर आ रहे हैं। सायरा बानो ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि शाहरुख और दिलीप साहब में कई समानताएं दिखती है। दोनों के बाल एक जैसे हैं। जब भी मैं शाहरुख से मिलती हूं तो उनके बालों में उंगली फिराती हूं। सायरा ने कहा था अगर हमारा बेटा होता तो शाहरुख जैसा होता।
 
बता दें कि दिलीप कुमार को जुहू स्थित कब्रिस्तान में राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द ए खाक किया जाएगा। दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को पेशावर में हुआ था। उनका असली नाम मुहम्मद युसूफ खान था। दिलीप कुमार ने साल 1944 में फिल्म ज्वार-भाटा से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। 
 
दिलीप कुमार को 1995 में भारतीय फिल्मों के सर्वोच्च सम्मान दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। दिलीप कुमार ने मुगल-ए-आजम, देवदास, नया दौर, राम और श्याम जैसी अनेक हिट फिल्में दीं। वह आखिरी बार 1998 में आई फिल्म 'किला' में नजर आए थे।
 
ये भी पढ़ें
राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द ए खाक हुए दिलीप कुमार, नम आंखों से सायरा बानो ने दी अंतिम विदाई