मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. football and chunni babu fan dilip kumar clashed with the audience during the rovers cup final
Written By
Last Modified: बुधवार, 7 जुलाई 2021 (16:43 IST)

फुटबॉल और चुन्नी बाबू के मुरीद दिलीप कुमार रोवर्स कप फाइनल के दौरान भिड़ गए थे दर्शकों से

फुटबॉल और चुन्नी बाबू के मुरीद दिलीप कुमार रोवर्स कप फाइनल के दौरान भिड़ गए थे दर्शकों से - football and chunni babu fan dilip kumar clashed with the audience during the rovers cup final
अपने जीवंत अभिनय से करोड़ों को अपना मुरीद बनाने वाले अभिनेता दिलीप कुमार फुटबॉल के बड़े शौकीन थे और कोलकाता के मशहूर क्लब मोहम्मडन स्पोर्टिंग के साथ चुन्नी गोस्वामी के खेल के दीवाने थे।

 
कहा जाता है कि चुन्नी गोस्वामी ने 1964 में मुंबई में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल को अलविदा कहा तो दो खास प्रशंसकों ने उनसे फैसला बदलने का अनुरोध किया था। ये दोनों प्रशंसक थे दिलीप कुमार और प्राण। दोनों गोस्वामी का कोई मैच देखने का मौका नहीं छोड़ते थे।
 
एक और किस्सा है जब एक प्रीमियर टूर्नामेंट के फाइनल में दिलीप कुमार विरोधी टीम के समर्थकों से भिड़ गए थे। 1980 में मोहम्मडन स्पोर्टिंग और ईस्ट बंगाल के बीच रोवर्स कप फाइनल के लिए दिलीप कुमार को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया था। मोहम्मडन के कप्तान रहे विक्टर अमलराज ने कहा, वह एकदम खफा हो गए थे और मंच से जाने लगे थे लेकिन बाद में हालात काबू में लाये गए।
 
एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया, उस समय राजकुमार और राजेश खन्ना की 'मर्यादा' बड़ी हिट फिल्म थी। कुछ विरोधी समर्थकों ने राजकुमार के नाम के नारे लगाने शुरू कर दिए जिससे दिलीप साहब नाराज हो गए। वह मंच से खड़े हो गए और कहा कि मुझे क्यों बुलाया, राजकुमार को ही बुलाना था। हालांकि बाद में उनका गुस्सा ठंडा हो गया।
 
भारत के पूर्व डिफेंडर सुब्रत भट्टाचार्य ने कहा, दिलीप कुमार को फुटबॉल का बहुत शौक था। मैं उनसे कई बार मिला वह हमेशा खेल के बारे में बात करते थे। रोवर्स कप के मैच देखने तो वह हमेशा आते थे। वह कश्मीर में संतोष ट्रॉफी फाइनल देखने भी आए थे।
 
उन्होंने कहा, मैं बांम्बे में उनसे नटराज स्टूडियो में मिला। पहली बार गया तो वह मेरे पास आए और प्यार से बोले कि ऐसे खड़ा क्यों है। फिर निर्देशक के पास ले गए और बोले कि ये बड़ा प्लेयर है, इंडिया के लिए खेलता है, इसे बैठने दो।
 
ये भी पढ़ें
सायरा बानो के आंसू पोंछते नजर आए शाहरुख खान, भावुक करने वाली तस्वीर आई सामने