सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. deepika padukone to unite with karan johar for her next project
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019 (11:56 IST)

करण जौहर की अगली फिल्म में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण!

करण जौहर की अगली फिल्म में नजर आएंगी दीपिका पादुकोण! - deepika padukone to unite with karan johar for her next project
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी शादी के बाद मेघना गुलजार की फिल्म 'छपाक' से कमबैक के लिए तैयार है। इस फिल्म के अलावा दीपिका अपने पति रणवीर सिंह के साथ फिल्म 83 में भी नजर आने वाली हैं। अब खबर आ रही है कि दीपिका के हाथ एक और शानदार प्रोजेक्ट आ गया है।

खबरों के अनुसार दीपिका पादुकोण जल्द ही करण जौहर के बैनर तले बन रही फिल्म में नजर आ सकती है। हालांकि करण के इस अपकमिंग प्रोजेक्ट का निर्देशन मशहूर डायरेक्टर शकुन बत्रा करेंगे। शकुन इससे पहले करण के प्रोडक्शन हाउस में बनी फिल्म 'कपूर एंड संस' को डायरेक्ट कर चुके हैं। 
 
रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका ने हाल ही में करण जौहर के ऑफिस का दौरा किया। वह स्क्रिप्ट नरेट की गई। बताया जा रहा है कि दीपिका पादुकोण इस स्टोरी से काफी प्रभावित भी हुई हैं और उन्होंने फिल्म के लिए हां कर दी है। 
 
बताया जा रहा है कि यह एक महिला प्रधान फिल्म है। इसमें एक और फीमेल लीड होंगी। दूसरी फीमेल लीड का नाम अभी फाइनल नहीं किया गया है। सुनने में यहां तक आया कि दीपिका ने अपने अब तक के करियर में इस तरह रोल बड़े पर्दे पर प्ले नहीं किया है जो की फिल्म में हैं।
ये भी पढ़ें
'आज कल' का लास्ट सीन शूट कर भावुक हुए कार्तिक आर्यन