• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Deepika Padukone, Tiger Shroff, Coffee With Karan
Written By

मौका मिला तो दीपिका पादुकोण को किस करना चाहूंगा

मौका मिला तो दीपिका पादुकोण को किस करना चाहूंगा - Deepika Padukone, Tiger Shroff, Coffee With Karan
एक फिल्म अभिनेता जो कि बेहद शर्मीला माना जाता है ने कहा है कि यदि उसे मौका मिलता है तो दीपिका पादुकोण को एक लंबी किस देना चाहेगा। उसके इस खुलासे से सभी हैरान रह गए। 
कौन है ये हीरो... अगले पेज पर
 

इस हीरो का नाम है टाइगर श्रॉफ। वे अपने पिता जैकी के साथ एक टीवी शो में नजर आए। उनसे सवाल पूछा गया कि यदि वे एक दिन के लिए रणवीर सिंह बन गए तो क्या करेंगे? टाइगर ने जो जवाब दिया वो उनकी शर्मिली छवि से मेल नहीं खाता। टाइगर ने कहा कि वे दीपिका को एक लंबा चुंबन देंगे। साथ में कहेंगे कि 'बेफिक्रे' में उन्होंने भले ही कितने ही किसिंग सीन किए हों, लेकिन दीपिका को किस करना स्पेशल है।